वकील केस को दूसरी बेंच में ट्रांसफर करने की कर रहा था जिद तो हाईकोर्ट जज ने कह डाली ये बड़ी बात

जोधपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट में एक मामला ऐसा आया जिसमें वकील बार-बार जज को यह सलाह दे रहा था कि केस को किसी दूसरी बेंच को ट्रांसफर कर दिया जाए। हाईकोर्ट जज ने वकील के बार-बार किए जा रहे आग्रह को अनुचित माना और कहा कि कोई भी वकील किसी केस को दूसरी बेंच को ट्रांसफर करने की सलाह जज को नहीं दे सकता।

मामला राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश विजय विश्नोई की बेंच का है। दरअसल मास्टर अर्जुन चौधरी और आर्मी पब्लिक स्कूल जोधपुर से जुड़े एक मामले की सुनवाई न्यायाधीश विजय विश्नोई की बेंच में होनी थी। एक दिन में सौ से अधिक मामले विचाराधीन होने के कारण बेंच ने मेरिट के आधार पर सुनवाई करना तय किया। यानी प्राथमिकताओं वाले मामलों की सुनवाई पहले करनी थी।

इस पर याचिकाकर्ता की वकील ने कहा कि यदि बेंच इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहती है तो इसे दूसरी बेंच में ट्रांसफर कर दिया जाए। इस पर बेंच की तरफ से कहा गया कि उनके मामले की सुनवाई बारी आने पर कर दी जाएगी। इसके बावजूद वकील ने  दो बार बेंच से कहा कि यदि सुनवाई करना नहीं चाहते हो तो इसे किसी अन्य बेंच में ट्रांसफर कर दिया जाए। ऑर्डर लिखे जाने के दौरान भी उन्होंने लगातार बोलना जारी रखा।

इस पर न्यायाधीश विजय विश्नोई  ने वकील के इस बार-बार किए जा रहे आग्रह को अनुचित ठहराया और कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी केस को पहले सुनने की सलाह नहीं दे सकता। साथ ही यह भी नहीं कह सकता कि केस को किसी अन्य बेंच में ट्रांसफर कर दिया जाए। उन्होंने लिखा कि सौ से अधिक मामलों की एक दिन में सुनवाई होनी थी। कई वकील ने अपनी याचिका पर अर्जेंट लिख रखा था। लेकिन बेंच मामलों की प्राथमिकता अपने आधार पर तय करती है। इस मामले में याचिकाकर्ता की वकील का व्यवहार अस्वीकार्य है। ऐसे में इस मामले में और अधिक टिप्पणी करने के बजाय मैं इसे मुख्य न्यायाधीश के पास रेफर करता हूं।

रेलवे का निजीकरण नहीं अब रेलवे स्टेशनों के नाम बिकेंगे, जानिए इसकी वजह

बिजली कनेक्शन के एवज में DISCOM का JEN ले रहा था घूस, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

कागजों में गुरुकुल यूनिवर्सिटी: आखिर प्रोफेसर राठौड़ को करना पड़ा निलंबित

UP में दिल दहला देने वाला हादसा: साड़ी की फिनिशिंग के दौरान लगी भीषण आग, बाप-बेटे समेत 4 जिंदा जले

घूस के 18. 25 लाख लेकर RAS अफसर को सौंपने जा रहा था बाबू, ACB ने दबोचा

OMG! देखते ही देखते नाले में समा​​​ गए 5 युवक, देखिए ये लाइव VIDEO

चौथी लहर की आहट, 29 जिलों में ज्यादा टेंशन, जानिए क्या हैं हाल

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा