रेलवे के यूनियन नेता सहित चार कर्मचारी निलंबित, तेरह पर लटकी तलवार, जानिए वजह

झांसी 

झांसी स्थित रेलवे के वर्कशाप में इन दिनों बवाल मचा हुआ है। इस बवाल के चलते वहां अब तक एक यूनियन नेता सहित चार कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है और तेरह कर्मचारियों को चार्जशीट थमाने की तैयारी चल रही है।

दरअसल झांसी स्थित रेलवे के वर्कशाप के कर्मचारी इनसेंटिव बोनस कटने से नाराज चल रहे हैं। इसे लेकर वर्कशाप कर्मचारियों ने पिछले सप्ताह टूल डाउन आंदोलन छेड़ दिया था। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। बवाल के बाद आरएएफ एवं पुलिस ने परिसर में घुसकर प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी। आंदोलन को उग्र होता देख इसे शांत करने के लिए प्रयागराज से आला अफसरों झांसी तक दौड़ लगाईं।  आखिर समझौता होने के बाद कर्मचारी काम पर वापस लौट आए लेकिन, वर्कशाप प्रबंधन ने अब अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी।

हालांकि टूल डाउन आंदोलन अब खत्म हो गया है। इसके बाद भी रेलवे वर्कशाप आंदोलन की आंच से अभी भी झुलस रहा है। इस मामले में वर्कशाप प्रबंधन ने सख्ती दिखाते हुए चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जबकि तेरह कर्मचारियों को चार्जशीट देने की तैयारी कर रहा है। वर्कशाप प्रबंधन के इस एक्शन से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।

इनको किया निलंबित
जिन चार कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है उनमें यूनियन नेता बृजकिशोर साहू, टेक्नीशियन वन रजत मौर्या पेटिंग शॉप, टेक्नीशियन वन आइसीएफ सन्नी बागवार एवं मुकेश कुमार मोटर चालक मिल राइट शॉप शामिल हैं। इन कर्मचारियों को एक से दस जून के बीच निलंबित किया गया।

वर्कशाप प्रबंधन ने अब तेरह कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए उनको चार्जशीट देने के लिए एनसीआर मुख्यालय से इजाजत मांगी है। मुख्य कारखाना प्रबंधक आरडी मौर्या के मुताबिक एनसीआर मुख्यालय को सारी रिपोर्ट भेजी गई है। मुख्यालय के निर्देश के मुताबिक ही कार्रवाई होगी।

राजस्थान के लाखों कृष्ण भक्तों के लिए अच्छी खबर, मथुरा के लिए चलेगी एक और सीधी ट्रेन

Viral Video: महिला पत्रकार ने औरंगजेब पर पूछा सवाल तो भड़के राकेश टिकैत, बोले; भूतनी सुन…

‘अब बस; बहुत लग गया पूर्व, कितने पूर्व लगाओगे मेरे नाम के आगे’ | जानिए पूरा मामला जिससे फिर गरमा गई सियासत

भाजपा से निलंबित विधायक शोभारानी कुशवाहा ने की बगावत, अब खेला जाति का कार्ड, बोलीं; मैं नहीं गई थी टिकट मांगने, पार्टी खुद आई थी देने

काले कपड़े और नीली टोपी वाले तू जरा अपना मकसद तो बता…