Viral Video: महिला पत्रकार ने औरंगजेब पर पूछा सवाल तो भड़के राकेश टिकैत, बोले; भूतनी सुन…

मेरठ 

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से एक इंटरव्यू के दौरान औरंगजेब को लेकर एक महिला पत्रकार ने सवाल पूछा तो भड़क गए। उन्होंने इस सवाल पर इतना आपा खो दिया कि महिला पत्रकार को भूतनी कह डाला। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल इस महिला पत्रकार ने राकेश टिकैत से औरंगजेब की मजार पर जाने को लेकर सवाल पूछा था। इसी सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने महिला पत्रकार को भूतनी ( ghost) कह डाला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राकेश टिकैत महिला पत्रकार को भूतनी कहते सुनाई दे रहे हैं। महिला पत्रकार राकेश टिकैत की इस टिप्पणी पर आपत्ति भी जताती है जिसके बाद राकेश टिकैत डिफेंसिव मोड में नजर आ जाते हैं।

महिला पत्रकार ने राकेश टिकैत से पूछा था कि वो औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाने क्यों गए थे? इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि मैं नहीं गया था, जहां वो मरा वो पवित्र स्थान है क्योंकि वहां शिव मंदिर है। इतने पाप कर उसने वहां जाकर प्राण त्यागे। राकेश टिकैत के बयान पर महिला ने कहा कि क्या आपको पता है कि औरंगजेब ने कितने मंदिर तुड़वाए थे? राकेश टिकैत इसका जवाब दे ही रहे थे कि महिला पत्रकार ने कहा कि आप राजनीतिक पार्टियों को बीमारी कहते हैं तो फिर आपकी नजर में जनता क्या है?

इतने में राकेश टिकैत अपना आपा खो बैठे और कहने लगे सुन तो ले भूतनी… इस पर महिला पत्रकार ने कहा कि मैं भूतनी नहीं एक लड़की हूं। आप मुझे भरी सभा में भूतनी नहीं कह सकते। इस पर वहां मौजूद कुछ और लोग इसका विरोध करते हैं। राकेश टिकैत फिर बोले कि आप मेरी बात तो सुनते नहीं हो सिर्फ सवाल करते हो।

‘अब बस; बहुत लग गया पूर्व, कितने पूर्व लगाओगे मेरे नाम के आगे’ | जानिए पूरा मामला जिससे फिर गरमा गई सियासत

भाजपा से निलंबित विधायक शोभारानी कुशवाहा ने की बगावत, अब खेला जाति का कार्ड, बोलीं; मैं नहीं गई थी टिकट मांगने, पार्टी खुद आई थी देने

काले कपड़े और नीली टोपी वाले तू जरा अपना मकसद तो बता…

ACB की गयारह साल तक चली जांच के बाद आखिर अब बाहर निकला ‘भ्रष्टाचार का जिन्न’ | पूर्व IAS अफसर सहित ग्यारह के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए पूरा मामला