काले कपड़े और नीली टोपी वाले तू जरा अपना मकसद तो बता…

सहारनपुर 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में साजिश के संकेत मिल रहे हैं। इस हिंसा के  दौरान सहारनपुर में काले कपड़े और नीली टोपी पहने कुछ लोग दिखाई दिए थे। अब उन लोगों की पहचान कर उनके बारे में जानकारी जुटाई  जा रही है। ऐसे आशंका जताई जा रही है कि विशेष यूनिफार्म पहने ये कुछ लोग जुमे की नमाज के दिन मस्जिद के बाहर जमा हुए और जैसे ही नमाज पढ़कर भीड़ बाहर निकली; वे भीड़ में इधर – उधर बिखर गए यानी प्लांट हो गए और फिर हिंसा की साजिश को अंजाम दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर कुछ ऐसे लोग दिखाई दिए थे, जो यहां पहले कभी नजर नहीं आए थे। इन लोगों ने काला कुर्ता-पायजामा और नीली टोपी पहनी हुई थी। ये लोग कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब पी रहे थे और मस्जिद से भीड़ के बाहर निकलते ही भड़काऊ नारे लगाने लगे। उसके बाद ही हिंसा भड़की।

लोगों का कहना था कि शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले काले कपड़े और नीली टोपी पहने करीब 50 युवक चौक फव्वारा पहुंच गए थे। यहां इन लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब पी। जैसे ही नमाजी मस्जिद से बाहर आए। इन युवकों ने नारे-ए-तकबीर, अल्लाह हू अकबर के नारे लगाना शुरू कर दिए। इसके बाद अन्य युवक भी इनके साथ मिल गए और फिर देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या हजारों में बदल गई।

इस मामले में सहारनपुर के SSP आकाश तोमर का कहना है कि काले कपड़े और नीली टोपी वाले मामले में जांच की जा रही है। यह युवा कहां से आए थे और उनकी मंशा क्या थी, इसके बारे में भी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि उपद्रव करने वाले 48 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से कुछ के पास से चाकू और अन्य हथियार मिले हैं।

सड़कों पर नहीं होगी अलविदा की नमाज
सहारनपुर की सड़कों पर अलविदा की नमाज नहीं होगी। यह फैसला जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने लिया है। कमेटी ने कहा है कि जिले भर में अलविदा जुम्मा की नमाज सिर्फ मस्जिद के अंदर होगी। बाहर सड़कों और बाजारों में ट्रैफिक रोकर नमाज नहीं होगी। कमेटी ने अपील की है कि सभी अपने-अपने मोहल्लों की मस्जिद में नमाज पढ़ें।

ACB की गयारह साल तक चली जांच के बाद आखिर अब बाहर निकला ‘भ्रष्टाचार का जिन्न’ | पूर्व IAS अफसर सहित ग्यारह के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए पूरा मामला

वसुंधरा की करीबी विधायक शोभारानी पार्टी से सस्पेंड, कांग्रेस को डाल आईं थीं अपना वोट

राज्यसभा चुनाव: राजस्थान की चार सीटों के नतीजों का ऐलान, जानिए डिटेल

भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) का मसौदा तैयार, हायर एजूकेशन के 14 नियामकों का इसमें हो जाएगा विलय

महंगी दवाओं पर हो रही है 1000% से अधिक मुनाफा वसूली, NPPA की एनालिसिस से सामने आई ये हकीकत, अब नकेल कसने की तैयारी