राजस्थान के लाखों कृष्ण भक्तों के लिए अच्छी खबर, मथुरा के लिए चलेगी एक और सीधी ट्रेन

जयपुर 

राजस्थान के लाखों कृष्ण भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्दी ही उनको अब कृष्णजन्म भूमि मथुरा के लिए एक और सीधी ट्रेन मिलने वाली है। इसको लेकर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर को एक प्रस्ताव भी बना कर भेज दिया है।

दरअसल गाड़ी संख्या 20489/90 बाड़मेर-जयपुर एक्सप्रेस जयपुर में करीब 14 घंटे खड़ी रहती है। रेलवे ने अब इसी ट्रेन का मथुरा तक विस्तार करने का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव तो मारवाड़ के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है क्योंकि वहां के कृष्णभक्तों के लिए मथुरा के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। उनको जयपुर आकर ट्रेन बदलनी पड़ती है। 

अब गाड़ी संख्या 20489/90 बाड़मेर-जयपुर एक्सप्रेस को मथुरा तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो जोधपुर-बाड़मेर सहित पूरे राजस्थान के लाखों कृष्णभक्त सीधे कृष्ण जन्मभूमि मथुरा की यात्रा कर सकेंगे।इससे रेलवे को राजस्व का फायदा होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा का लाभ होगा। अब उत्तर पश्चिम रेलवे शीघ्र ही इस संबध में समय सारणी घोषित कर सकता है।

अभी इस ट्रेन का ये है शेड्यूल 
जयपुर-बाड़मेर के बीच यह ट्रेन रात 9.40 पर बाड़मेर से रवाना होकर सुबह 6.40 पर जयपुर पहुंच जाती है और जयपुर में करीब 14 घंटे ट्रेन खड़ी रहती है। इसके बाद यह ट्रेन रात करीब 9 बजे जयपुर से रवाना होती है और जोधपुर होते हुए सुबह 6.25 बजे बाड़मेर पहुंचती है। ऐसे में ट्रेन का विस्तार कर दिया जाता है तो राजस्थान वासियों को के लिए मथुरा तक एक और सीधी ट्रेन मिल जाएगी।

Viral Video: महिला पत्रकार ने औरंगजेब पर पूछा सवाल तो भड़के राकेश टिकैत, बोले; भूतनी सुन…

‘अब बस; बहुत लग गया पूर्व, कितने पूर्व लगाओगे मेरे नाम के आगे’ | जानिए पूरा मामला जिससे फिर गरमा गई सियासत

भाजपा से निलंबित विधायक शोभारानी कुशवाहा ने की बगावत, अब खेला जाति का कार्ड, बोलीं; मैं नहीं गई थी टिकट मांगने, पार्टी खुद आई थी देने

काले कपड़े और नीली टोपी वाले तू जरा अपना मकसद तो बता…