गुस्साए जज ने पत्नी को गोली से उड़ाया, घर से बरामद हुईं 47 बंदूक और 26 हजार राउंड गोला-बारूद | हत्या की वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

सार: न्यायिक जगत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आपस की बहस में गुस्साए जज ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और अपने परिचितों को सूचना दे दी कि उसने अपने पत्नी को मार डाला है। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को इस जज के घर से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। इसमें 47 बंदूक और 26 हजार राउंड गोला-बारूद शामिल है।

अब कोर्ट में नहीं होगा महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल, CJI ने जारी की हैण्ड बुक | आप भी जानिए कैसे शब्दों को माना गया गलत

घटना अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया की है जहां के ऑरेंज काउंटी सुपीरियर कोर्ट में  जज 65 वर्षीय फर्ग्यूसन और उसकी पत्नी शेरिल अपने घर के पास एक रेस्तरां में खाने पर गए थे, जहां दोनों में बहस होने लगी। बहस इतनी आगे बढ़ी कि घर लौटते-लौटते खून खराबे में बदल गई। इस दौरान जज ने बंदूक की नकल करते हुए अपनी पत्नी को अंगुली दिखाई।

बहस करते-करते दोनों घर पहुंच गए। घर पहुंचते ही उनमें फिर जबरदस्त बहस शुरू हो गई। बंदूक की नकलकर अंगुली दिखाने की बात पर  पत्नी ने जज को चुनौती दे दी कि हिम्मत है तो असली बन्दूक से मार कर दिखाओ। बस, इतना कहते ही जज ने बंदूक निकाली और पत्नी शेरिल को गोली से उड़ा दिया। जज ने जिस समय गोली चलाई उस वक्त वह शराब के नशे में धुत थे।

बाद में जज ने 911 पर फोन करके एक सहायक चिकित्सक को यह कहते हुए बुलाया कि पत्नी को गोली मार दी गई है। जब एक अधिकारी ने पूछा कि क्या उसने हथियार चलाया है, तो उसने कहा कि इस पर बात नहीं करना चाहता था। जज ने फोन काटने के बाद अपने कोर्ट क्लर्क और बेलीफ को यह कहते हुए संदेश भेजा कि मैंने अभी-अभी अपनी पत्नी को खोया है। मैंने अपनी पत्नी को गोली मारी है। मैं कल नहीं आऊंगा। मैं हिरासत में रहूंगा। मुझे बहुत खेद है।

मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि जब पुलिस को सूचना मिली, तो वह जज के घर पहुंची तो देखा कि महिला के सीने में गोली लगने के कारण मौत हो गई थी। वहीं, दर्जनों बंदूकें और 26,000 राउंड गोला-बारूद रखे हुए थे। घर की तलाशी में 47 आग्नेयास्त्र मिले, सभी वैध रूप से रखे गए थे। फर्ग्यूसन को जब गिरफ्तार किया गया तो उससे शराब की तेज गंध आ रही थी। उसने पुलिस से यह भी कहा कि ठीक है, मुझे लगता है कि कुछ समय के लिए मेरा काम हो गया।

फर्ग्यूसन, जो 2015 से न्यायाधीश हैं को जब अदालत में पेश किया गया तो उसने  हत्या करने से इनकार कर किया। अदालत ने फर्ग्यूसन को दस लाख डालर पर जमानत पर रिहा कर दिया और शराब न पीने का आदेश दिया गया। आरोपी को 30 अक्टूबर को फिर से अदालत में पेश होना है। वहीं, वकील पॉल मेयर ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह कोई अपराध नहीं हैं। यह अनजाने में हुआ है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अब कोर्ट में नहीं होगा महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल, CJI ने जारी की हैण्ड बुक | आप भी जानिए कैसे शब्दों को माना गया गलत

सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, नोटिस जारी | 200 घरों को तोड़कर बननी है रेलवे लाइन

अटल जी; अटल थे, अटल हैं, अटल ही रहेंगे…

शत्रुजीत कपूर होंगे हरियाणा के नए DGP, सरकार ने जारी किए आदेश

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, मलबे में दबे 11 लोग, पांच की मौत | देखिए ये वीडियो

मथुरा में डबल मर्डर: खेत पर सो रहा था बुजुर्ग दम्पती, पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

स्वतंत्रता दिवस पर CM ने की ये नई घोषणाएं, कई जिलों को मिलेगा फायदा