राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

फलौदी 

राजस्थान में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे बीकानेर-फलोदी-जैसलमेर (NH-11) हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं भी हैं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

स्वतंत्रता दिवस पर CM ने की ये नई घोषणाएं, कई जिलों को मिलेगा फायदा

यह सभी लोग आज सुबह बोलेरो से जैसलमेर के बांधेवा गांव से रवाना होकर फलोदी की ओर आ रहे थे कि खारा गांव की सरहद पर फलोदी की ओर आ रहे ट्रक से  टक्कर हो गई। जिससे बोलेरो में सवार सात जनों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो जने गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से अस्पताल की ओर रवाना किया गया, बाद में कलरां के पास घायलों को 108 एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और वहां से फलोदी जिला अस्पताल लाया। जहां एक महिला की और मौत हो गई। बोलेरो सवार सभी लोग फलोदी के जुनेजा ढाणी के रहने वाले हैं।

इनकी हुई मौत
हादसे में अल्लादीन खां (60) पुत्र इस्माइल खां, शायर खां (60) पुत्र सुभान खां, इनिया (40) सभी निवासी जूनेजों की ढाणी, एमणा (55) पत्नी जानू खां निवासी गाजी मगरा, फलोदी, खातू (55) पत्नी अब्दुल खां जुनेजों की ढाणी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शरीफा (65) पत्नी निजामदीन उर्फ कालूं खां निवासी जुनेजों की ढाणी की जोधपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे में बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। डेडबॉडी अंदर ही फंस गई। मुश्किल से शवों को निकाला गया।
हादसे की सूचना जुनेजा ढाणी पहुंची तो चीख पुकार मच गई।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों के शवों को मौके पर रखवाया और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करवाया। हादसे की जानकारी मिलने पर लोगों मौके पर एकत्रित हो गए, जिससे जाम के हालात बने। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर लंबा जाम लग गया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कोरोना से अनाथ बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी, सेवा नियमों में संशोधन

अब जेनेरिक दवाएं नहीं लिखी तो डॉक्टर्स के खिलाफ होगा एक्शन, NMC ने जारी किए नए नियम | IMA विरोध में उतरा

रेपो दर नहीं बदली फिर भी इन बैंकों ने महंगा कर दिया कर्ज, बढ़ेगी EMI