भारत के मुसलमानों का हाल दलितों जैसा; अमेरिका में बोले राहुल गांधी और फिर मच गया बवाल

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका )

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए एक बयान से बवाल खड़ा हो गया है राहुल गांधी ने अपने अमेरिका के दौरे पर एक कार्यक्रम में कहा कि भारत के मुसलमानों और बाकी धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में मुसलमानों की हालत दलितों जैसी हो गई है। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि राहुल गांधी के इस बयान ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की राजनीति का बड़ा संकेत दे दिया है। हालांकि विश्लेषक यह भी मान रहे हैं कि राहुल गांधी ने मुस्लिम – दलित – अन्य अल्पसंख्यक वर्ग की गठजोड़ की बात कहकर सैल्फ गोल कर दिया है। भाजपा  ने इसे हाथों-हाथ लपक लिया और राहुल के इस बयान की कड़ी आलोचना की है।

दिल्ली में सड़क पर खौफनाक वारदात ‘साक्षी’ तड़पती रही और ‘साहिल’ चाकुओं से गोदता रहा… इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचल दिया | इस वीडियो में देखिए पूरी घटना

आपको बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों 10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं और वहां पर वह उनके स्वागत में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। बुधवार (31 मई) को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा राज के नौ साल में देश के मुस्लिम, दलित और अन्य अल्पसंख्यक दयनीय हालत में पहुंच गए हैं। उनके साथ भारत में भेदभाव हो रहा है।

कार्यक्रम में राहुल गांधी से एक सवाल पूछा  गया था कि 80 के दशक में दलितों का जो हाल था वही हाल अब मुस्लिमों का है, मुस्लिम को जो सिक्योरिटी थ्रेट आज है वह पहले कभी नहीं रहा, जब भी हम किसी से इस बारे बात करते हैं तो वो पूछते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, भारत में कई कई ऐसे कानून बनाए जा रहे हैं जो पहले नहीं बने, जो क्राइम मुस्लिम लड़कों ने नहीं किए उसके लिए भी उनको जेल में डाला जा रहा है, उसके लिए आपकी क्या स्ट्रैटजी रहेगी? खास बात ये है कि राहुल जिस 80 के दशक का जिक्र कर रहे हैं उस दौरान यूपी में लगभग 8 साल कांग्रेस की ही सरकार थी। ऐसे में राहुल ने यूपी का उदाहरण देकर कांग्रेस को ही फंसा दिया।

फिर मोहब्बत का राग
राहुल गांधी ने इस सवाल के जवाब में कहा, इसीलिए हम नफरत के बाजार में मोहब्बत का कॉन्सेप्ट लेकर आए हैंउन्होंने आगे कहा, कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि सभी अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के मद्देनजर नफरत के खिलाफ मोहब्बत का कॉन्सेप्ट लेकर आई है

राहुल गांधी ने कहा मैं यह बात गारंटी के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी सभी के साथ ऐसा भेदभाव और नफरत का व्यवहार कर रही है ऐसा नहीं है कि भारत में जो मुस्लिमों के प्रति हो रहा है वो हमारे सिख भाई बहनों के साथ नहीं हो रहा है जो सिख भाई बहनों के साथ हो रहा है वह ईसाइयों के साथ भी हो रहा है, और यही भेदभाव दलितों के साथ भी किया जा रहा है, और वही भेदभाव आदिवासियों के साथ भी हो रहा है

राहुल गांधी ने कहा, भारत में आज भी जो गरीब हैं उनकी संख्या सीमित है, और जब वह सीमित संख्या वाला व्यक्ति लोगों के पास अधिक धन देखता है तो वह वही महसूस करता है जो आप महसूस करते हैं आप पाएंगे कि कैसे इन लोगों के पास लाखों करोड़ रुपये हैं और मेरे पास खाने को कुछ भी नहीं हैराहुल गांधी ने भाजपा और RSS पर संसाधनों पर नियंत्रण करने और केंद्रीय एजंसियों का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया

‘मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं’
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में कुछ ऐसे लोग भी हैं। जिन्हें लगता है वे हर चीज के बारे में जानते हैं। इनमें एक हमारे पीएम मोदी जी भी हैं। उन्हें लगता है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं। मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है? वे वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते हैं।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

ये RAS बनेंगे अब IAS | यहां देखिए इनकी लिस्ट

राहुल गांधी के साथ मीटिंग में गहलोत-पायलट में सुलह, मिलकर लड़ेंगे चुनाव | तनातनी पर फिलहाल लगा विराम

 

दिल्ली में सड़क पर खौफनाक वारदात ‘साक्षी’ तड़पती रही और ‘साहिल’ चाकुओं से गोदता रहा… इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचल दिया | इस वीडियो में देखिए पूरी घटना

 

इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल