RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल, अब आसानी से लगा सकेंगे अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता | बैंकों में पड़े हैं 35000 करोड़, यदि आपकी भी है राशि तो ऐसे करें पता | लिस्ट में अभी ये बैंक किए शामिल

नई दिल्ली 

क्या आपका, आपके परिवार का या फिर बुजुर्गों का कोई खाता दस साल या उससे ज्यादा समय से निष्क्रिय पड़ा है और उनमें जमा राशि नहीं निकाल पाए है तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि बैंकों में ऐसे हजारों खाते हैं जो निष्क्रिय पड़े हैं और उनमें जमा रकम पर कास्टमर्स अभी तक कोई दावा नहीं कर सके हैं। RBI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बैंकों में ऐसा करीब 35,000 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड डिपॉजिट पड़ा है। अब ऐसे पैसे को निकालने के लिए RBI ने एक सुविधा शुरू की है। यदि आपका भी पैसा बैंकों में पड़ा है और उसे निकालना भूल गए हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसके लिए UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है।

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के LTC के बदले नियम, अब पहले से ज्यादा फायदे

UDGAM पोर्टल व्यक्तियों को उनके भूले हुए पैसों का पता लगाने में सहायता करेगा। जब भी कोई बैंक अकाउंट 10 सालों तक इनएक्टिव पड़ा रहता है तो उसमें जमा रकम को अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है। यही नियम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर भी लागू होता है।

RBI ने UDGAM Portal लाने की घोषणा 06 अप्रैल, 2023 को की थी अब जाकर इसे  लॉन्च कर दिया है। अलग-अलग सरकारी बैंकों में हजारों करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड रकम के कानूनी दावेदार का पता लगाने में ये मददगार होगा इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके दादा-परदादा या अन्य परिजन पैसे जमा करके भूल गए या क्लेम नहीं कर पाएRBI के अनक्लेम्ड डिपॉजिट- गेटवे टू एक्सेस इंफॉर्मेशन पोर्टल (UDGAM Portal) के जरिए एक स्थान पर तमाम बैंकों में जमा बिना दावे की लावारिश रकम की तलाश की जा सकती है

र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) द्वारा बैंकों में लंबे समय से जमा अनक्‍लेम्‍ड अमाउंट का पता लगाना है, जिसे उसके असली हकदार तक पहुंचाया जा सकेकेंद्रीय बैंक के मुताबिक, इस पोर्टल को रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (REBIT) और भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाओं (IFTCS) ने मिलकर बनाया है फिलहाल ग्राहक पोर्टल पर सूचीबद्ध सात बैंकों में मौजूद अपनी लावारिस जमा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं

CGST अधीक्षक ने चीनी कंपनी से घूस में मांगे 30 लाख, CBI ने किया गिरफ्तार | घर से 42 लाख कैश बरामद

इस वेब पोर्टल के माध्यम से इस पैसे को कानूनी हकदारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स की मदद से डिजाइन किए गए इस पोर्टल से अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को लेकर सही इनपुट के साथ अलग-अलग बैंकों के डिपॉजिटर की जानकारी मिल सकेगी आरबीआई ने अप्रैल महीने में इस वेब पोर्टल की घोषणा करते हुए बताया था के अनुसार देश की विभिन्न बैंकों में 35,012 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है ये अनक्लेम्ड राशि बैंकों ने RBI को फरवरी 2023 तक जमा कराई हैअगर आपके दादा-परदादा अलग-अलग बैंकों में पैसे जमा कर गए हैं और आप तक उसकी खबर भी नहीं है, लेकिन अब UDGAM Portal की मदद से अगर आप इस पैसे के कानूनी हकदार हैं तो ये अनक्लेम्ड डिपॉजिट आपको मिल सकता है पोर्टल लॉन्च होने के संबंध में रिजर्व बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैंक अपनी वेबसाइटों पर लावारिस जमा राशियों की सूची प्रकाशित करते हैं

इन बैंकों की म‍िल सकेगी ड‍िटेल
आरबीआई (RBI) की तरफ से शुरू क‍िये गए इस पोर्टल पर फ‍िलहाल भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank Ltd), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank Ltd) , डीबीएस बैंक इंडिया (DBS Bank India Ltd) और सिटी बैंक (Citi Bank) में बिना दावे वाली जमा के बारे में जानकारी उपलब्ध है

15 अक्टूबर तक जोड़े जाएंगे अन्य बैंक
केंद्रीय बैंक द्वारा बताया गया कि उद्गम पोर्टल आने से उपयोगकर्ताओं को अपने लावारिस जमा/खातों की पहचान करने में मदद मिलेगी और वे या तो जमा राशि का क्लेम कर सकेंगे या अपने जमा खातों को अपने संबंधित बैंकों में चालू कर सकेंगे लॉन्च के साथ ही उपयोगकर्ता वर्तमान में पोर्टल पर उपलब्ध 7 बैंकों के संबंध में अपनी लावारिस जमा राशि का विवरण प्राप्त करने में सक्षम होंगे वहीं पोर्टल पर दूसरे बैंकों की जानकारी भी चरणबद्ध तरीके से 15 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध करा दी जाएगी

ये होती है अनक्लेम्ड डिपॉजिट
अलग-अलग बैंक सालाना आधार पर अकाउंट्स रिव्यू करते हैंइसमें ये पता भी लगाया जाता है कि ऐसे कौन-कौन से बैंक अकाउंट हैं, जिनमें किसी तरह का कोई लेन-देन (Bank Transaction) नहीं हुआ हैजब किसी डिपॉजिटर्स की ओर से बीते 10 साल के दौरान किसी अकाउंट में न तो कोई फंड डाला जाता है और न ही इसमें से कोई रकम निकाली जाती है तो इस दौरान अकाउंट में पड़ी रकम को अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता हैइसके बाद बैंक इन ग्राहकों से संपर्क करने की कोशिश भी करते हैं

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

CGST अधीक्षक ने चीनी कंपनी से घूस में मांगे 30 लाख, CBI ने किया गिरफ्तार | घर से 42 लाख कैश बरामद

जोधपुर में बड़ा हादसा: बस ने रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, तीन महिलाओं की मौत, चार घायल

देर रात 139 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले | देखिए पूरी लिस्ट

नगर निगम के AEN ने बिल पास करने के एवज में मांगे 4 लाख, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के LTC के बदले नियम, अब पहले से ज्यादा फायदे

प्रिंसिपल और शिक्षक घूस लेते हुए गिरफ्तार | इंटर्न को सर्टिफिकेट देने के एवज में मांग रहे थे

गुस्साए जज ने पत्नी को गोली से उड़ाया, घर से बरामद हुईं 47 बंदूक और 26 हजार राउंड गोला-बारूद | हत्या की वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान