एक्शन में योगी सरकार: 13 IAS के बाद अगले ही दिन बदल डाले 31 अपर पुलिस अधीक्षक, देखें लिस्‍ट

लखनऊ 

कानून-व्‍यवस्‍था और प्रशासनिक व्‍यवस्‍था को चुस्त करने के लिए इन दिनों उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। योगी सरकार ने मंगलवार देर रात 13 IASअफसरों को बदल दिया और इसके अगले ही दिन यानी बुधवार को 31 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले करने की सूची सामने आ गई।

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

जारी आदेशों के अनुसार आगरा में राजीव कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा बनाया गया है। बुलंदशहर में तैनात अलका को सीबीसीआईडी मेरठ भेजा गया है। इसी तरह एटा के अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह को सोनभद्र लगाया गया है। वहीं हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल यादव का लखनऊ सीबीसीआईडी मुख्‍यालय तबादला किया गया है। विजेन्‍द्र द्वि‍वेदी को जौनपुर से कानपुर आउटर, अशोक कुमार सिंह सेकेंड को कानपुर नगर अपर पुलिस उपायुक्‍त बनाया गया है। अखिलेश सिंह अपर पुलिस उपायुक्‍त लखनऊ शहर का कार्यभार सम्‍भालेंगे।

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

आदेशों के अनुसार श्‍वेता श्रीवास्‍तव एसआईटी लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक होंगी। जबकि मिर्जापुर में तैनात रहे डा. अरूण कुमार सिंह अब अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद होंगे। डा. भीम कुमार गौतम को प्रयागराज से स्‍थानांतरित कर पीएसी मुख्‍यालय लखनऊ भेजा गया है।

इसी तरह प्रयागराज में तैनात रहीं अमिता सिंह अब कानपुर शहर की अपर पुलिस उपायुक्‍त होंगी। वहीं श्रीकांत प्रजापति को रामपुर से मिर्जापुर, धर्म सिंह मार्छाल को रामपुर से बिजनौर, पीयूष कुमार सिंह को सीतापुर से मेरठ, प्रवीण कुमार यादव को सीतापुर से साइबर क्राइम, पश्चिमी, कृपाशंकर को उन्‍नाव से अपर पुलिस अधीक्षक, स्‍टाफ आफिसर, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्‍यवस्‍था के पद पर भेजा गया है। चक्रपाणि त्रिपाठी को वाराणसी नगर अपर पुलिस उपायुक्‍त (सुरक्षा) के पद से अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के पद पर स्‍थानांतरित किया गया है।

वाराणसी शहर में तैनात रहे विनय कुमार सिंह अब चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक होंगे। जबकि चिरंजीव मुखर्जी को चंदौली से सीबीसीआईडी मुख्‍यालय लखनऊ, विद्यासागर मिश्रा को मुरादाबाद से प्रतापगढ़, सुरेन्‍द्र प्रताप सिंह को प्रतापगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पद से उप सेनानायक, 20 वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। त्रिगुण बिसेन को लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, मथुरा के पद पर नई तैनाती मिली है। श्रीश्‍चन्‍द्र को मथुरा से संभल, आलोक कुमार जायसवाल को सम्‍भल से उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

आदेशों के अनुसार कुमार रणविजय सिंह को गौतमबुद्धनगर से फिरोजाबाद, अखिलेश नारायन सिंह को फिरोजाबाद से अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी, बाराबंकी, मनोज कुमार पांडेय को बाराबंकी से कानपुर नगर, विनीत भटनागर को मेरठ अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पद से उप सेनानायक, 49 वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर और दिनेश कुमार सिंह द्वितीय को लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी  स्थानांतरित किया गया है।

आगरा में भीषण हादसा, धौलपुर के 2 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

OMG! रेलवे की गजब इंजीनियरिंग, ट्रैक के बीचोबीच लगा दिया इलेक्ट्रिक पोल, जमकर हो रही किरकिरी

UGC के इस फैसले से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रोफेसर बनना हुआ और आसान, डिटेल में जानिए क्या हुआ फैसला

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

रेलवे में बड़ा बदलाव, अब कर्मचारी लिखेंगे अपने अफसरों की CR, दायरे में आएंगे 20 हजार अफसर, यहां डिटेल में समझिए नई व्यवस्था

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार