ब्लॉक और जिला स्तर पर शिक्षक समस्या समाधान दिवस आयोजित किए जाएं:  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

लखीमपुर खीरी

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री व जिलाध्यक्ष सन्तोष मौर्य के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत  पाण्डेय को ज्ञापन देकर मांग की गई कि तहसील दिवस की भांति शिक्षकों की समस्याओं के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रतिमाह और जिला स्तर पर 2 माह में एक बार शिक्षक समस्या समाधान दिवस आयोजित किए जाएं।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि शिक्षक समस्या समाधान दिवस में जिले स्तर पर वित्त लेखा विभाग के अधिकारी व सभी क्लर्क की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए ताकि उसी दिन जितनी भी शिक्षकों की समस्याएं आए उनका तुरंत निस्तारण हो सके।

महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारी को बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रयास से नकहा ब्लाक में ऐसा समाधान दिवस इसी माह में एक बार आयोजित हो चुका है। इसमें कई शिक्षकों की समस्या का निस्तारण बीआरसी स्तर से हो चुका है।

इसलिए की महासंघ ने ये मांग
प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि लखीमपुर जनपद क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक बड़ा जिला है जिस का हेड क्वार्टर सीतापुर रोड पर 14 किलोमीटर तक है तो, दूसरी ओर संपूर्णानगर की ओर जिले का अंतिम विद्यालय गोविन्दनगर जिला हेड क्वार्टर से 140 किलोमीटर की दूरी पर है । ऐसे में जिले स्तर पर बहुत छोटी-छोटी समस्याओं के लिए विद्यालय छोड़कर और बार-बार जिला केंद्र तक आने जाने में काफी पैसा और समय बर्बाद होता है। उसके बावजूद दोनों ऑफिसों में कभी कोई नहीं मिलता, तो कभी कोई नहीं मिलता। इस तरह से शिक्षकों की समस्याएं लंबित रहती हैं। शिक्षक समस्या समाधान दिवस आयोजित होने पर शिक्षकों की तमाम समस्याएं एक दिन में ही निस्तारित हो जाएंगी।

महासंघ के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने जल्द ही समाधान दिवस आयोजित करने का भरोसा दिया है। प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामगोपाल मौर्य, जिला संयुक्त महामंत्री विनोद कुमार, जिला कोषाध्यक्ष  आदित्य अवस्थी व जिला संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह शामिल थे।

कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ सरकारी शिक्षक की फोटो, ग्रामीणों ने किया बायकाट

Story in Depth: गहलोत सरकार ने खोले हायर एजूकेशन को रसातल में पहुंचाने के द्वार, राजस्थान के हजारों युवाओं का स्थाई प्रोफ़ेसर बनने का सपना टूटा

Good News: रेलवे ने बदली ट्रांसफर पॉलिसी, अब ये बना दिया नियम, तत्काल प्रभाव से लागू

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

Good News: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी लाइट मेट्रो, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

केरल में शर्मसार कर देने वाली घटना: NEET देने गई छात्राओं से ब्रा उतरवाई, FIR दर्ज