केरल में शर्मसार कर देने वाली घटना: NEET देने गई छात्राओं से ब्रा उतरवाई, FIR दर्ज

तिरुवनंतपुरम

केरल से एक शर्मसार कर देने वाली खबर आ रही है NEET 2022 मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने गई छात्राओं से परीक्षा देने से पहले ब्रा उतारने के लिए मजबूर किया गया। इस सम्बन्ध में करीब सौ छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है। कहा जा रहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान ब्रा में लगे मेटल के हुक के चलते मेटल डिटेक्शन मशीन में बीप हुआ था।

केरल में कोल्‍लम जिले के एक एग्जाम सेंटर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET देने पहुंची छात्राओं से ब्रा उतरवा लिए गए। बताया जा रहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान हुक के संपर्क में आने से मेटल डिटेक्टर की बीप बजी। इसके बाद सभी छात्राओं से ब्रा उतरवा लिए गए।

मामला रविवार का कोल्लम जिले के मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्थित एक नीट सेंटर का है। महिला सुरक्षा कर्मियों ने “मेटालिक हुक” के कारण लड़की को अपनी ब्रा हटाने के लिए कहा। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को ब्रा निकालकर दी ताकि उसे परीक्षा में बैठने दिया जा सके। उसने खुद को ढकने के लिए शॉल भी मांगा था।

घटना  तब सामने आई जब  एक लड़की के पिता की ओर से FIR दर्ज  कराई गई। छात्रा का कहना है कि उसने ब्रा निकालने से मना किया था। इस पर जांच कर रही महिला कर्मचारी ने कहा कि आपको एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। महिला कर्मचारी ने कहा कि भविष्य जरूरी है या इनरवियर? बस इसे हटा दें और हमारा समय बर्बाद न करें। ऐसा कई छात्राओं के साथ हुआ।

90% छात्राओं के इनरवियर निकलवाए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अन्य लड़की को अपनी जींस उतारने के लिए कहा गया क्योंकि उसमें मेटल के बटन और जेब थीं। छात्राओं के अनुसार, जब वे परीक्षा देकर बाहर निकलीं तो उन्हें सारे अंडरगारमेंट्स डिब्बों में एकसाथ फेंके हुए मिले। शिकायत में यह भी कहा गया है कि एग्जाम सेंटर पर करीब 90% छात्राओं को अपने इनरवेयर निकालने पड़े।

सेंटर पर कई लड़कियां रो रही थीं
चादमंगलम के केंद्र, मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने किसी भी जिम्मेदारी से इनकार किया है। कोल्लम पुलिस प्रमुख ने पुष्टि की कि लड़की के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को लिखे शिकायती लेटर में पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने इनरवियर से भरा एक कमरा देखा था। एग्जाम सेंटर पर कई लड़कियां रो रही थीं और मानसिक तौर प्रताड़ित महसूस कर रही थीं।

प्रोटोकॉल में अंडरगारमेंट्स का जिक्र नहीं
परीक्षा प्रोटोकॉल के हिसाब से परीक्षा केंद्र में किसी भी छात्र-छात्रा को धातु की वस्तु या सामान पहनने की अनुमति नहीं है। इसे परीक्षा में धोखाधड़ी से बचने का उपाय बताया जा रहा है। एडवाइजरी में बेल्ट का जिक्र तो है, लेकिन ब्रा जैसे अंडरगारमेंट्स का जिक्र नहीं है।

केरल की उच्च शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जताई
इस मामले पर केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने सोमवार को कहा कि परीक्षा किसी सरकारी एजेंसी ने नहीं कराई है। जो हुआ वह गंभीर चूक का संकेत देता है। ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम एग्जाम सेंटर और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से (NTA) से शिकायत करेंगे।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी, लिखा- अब तेरा नंबर

Good News: पेंशन योजना के बाद गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा, ये किया ऐलान

हाउसिंग बोर्ड ने मकान खरीदारों को दिया झटका, जमीन की कीमत में किया 66 फीसदी तक इजाफा

देश के 350 जिलों में लागू होगी कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की तर्ज पर होगा इसका ऑफिस

55 यात्रियों से भरी बस की नर्मदा में जल समाधि, अब तक 13 शव निकाले, 15 लोग बचाए गए : मध्य प्रदेश में भीषण हादसा

चीनी ठगों को 30 हजार से डेढ़ लाख रुपए में बेचते थे बैंक खातों की डिटेल, दिल्ली पुलिस ने तीन को दबोचा, इनमें एक का राजस्थान का | एक ही दिन में मिला 20 करोड़ का लेनदेन

हाईटेक बनाए जाएंगे RSS के 25 हजार स्कूल, 1.25 लाख आचार्यों और 32 लाख विद्यार्थियों को किया जाएगा ट्रेंड, जानिए पूरी योजना

छोटे बैंकों को बड़े बैंकों में किया जाएगा मर्ज, सरकार कर रही स्टडी

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट

सावन लागौ चले पुरवैया उड़जा काग लिवा ला भईया. . .