UP में तैनात राजस्थान निवासी IPS ने लखनऊ कोर्ट में किया  सरेंडर, ढाई साल से था फरार

लखनऊ 


क्या था आरोप: IPS ने 6 लाख की मासिक बंधी नहीं देने पर क्रशर कारोबारी को गोलियों से भून दिया था


UP में तैनात राजस्थान निवासी फरार IPS मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ की एडीजे लोकेश वरुण की एंटी करप्शन कोर्ट में आखिर सरेंडर कर दिया। वह करीब ढाई साल से फरार था। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था।  कोर्ट ने 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजने का आदेश दिया है।

SBI चेयरमैन को जान से मारने की धमकी, अज्ञात शख्स बोला; लोन दो वरना ऑफिस को बम से उड़ा दूंगा

2014 बैच के आईपीएस अधिकारी पाटीदार को भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में नौ सितंबर 2020 को सस्पेंड कर दिया था पाटीदार के खिलाफ सितंबर 2020 में महोबा में 6 लाख की मासिक बंधी नहीं देने पर क्रशर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या करने का आरोप लगा था इसी मामले में यह IPS अफसर करीब ढाई साल से फरार चल रहा था  इसी मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी पाटीदार पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था महोबा के क्रशर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर 2020 को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई थी इसके करीब 5 दिन बाद कानपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई

और ऑफिस को बम से उड़ा देगा।

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा की रिहाई पर लगाई रोक, वकील ने दिया दिव्यांग होने का हवाला तो कोर्ट बोली-आतंक के लिए शरीर नहीं; ब्रेन की जरूरत

इससे एक दिन पहले यानी 7 सितंबर 2020 को एक वीडियो जारी कर क्रशर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी ने घटना के पाटीदार पर गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने खुद की हत्या की आशंका भी जताई थी। इंद्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर, 2020 को अपनी कार में घायल हालत में मिले थे। 5 दिन तक कानपुर के एक अस्पताल में इलाज के बाद 13 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी।

वीडियो में कारोबारी ने आरोप लगाया था कि मणिलाल पाटीदार ने कारोबार करने के लिए 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। न देने पर हत्या कराने या जेल भेजने की धमकी दी थी। इंद्रकांत की मौत के बाद उनके भाई रविकांत ने महोबा के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार, कबरई थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर देवेंद्र, कॉन्स्टेबल अरुण और दो अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

महोबा में SP रहते हुए मणिलाल पाटीदार ने जनता से जमकर उगाही की। उसे नौकरी करते हुए कुछ महीने ही हुए थे, लेकिन उस पर वसूली और रिश्वत के गंभीर आरोप लगने लगे। इससे वह बदनाम होने लगा। आरोप है कि इसी दौरान मणिलाल ने महोबा के एक क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी से रिश्वत मांगी।

यूपी सरकार ने बनाई थी SIT
11 सितंबर, 2020 को शासन के निर्देश पर पुलिस ने IPS मणिलाल पाटीदार, कबरई थाने के प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, कॉन्स्टेबल अरुण यादव और दो व्यापारियों पर हत्या का केस दर्ज किया था। मामले ने तूल पकड़ा, तो यूपी सरकार ने SIT का गठन किया। 

​​​मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी न होने पर मई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी। इसके बाद महोबा जिले से तीन और प्रयागराज जिले से दो टीमों को भगोड़े IPS की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। इसमें STF की भी टीम शामिल रही। पांच-पांच टीमें लगी होने के बावजूद वह किसी के हाथ नहीं लगा।

IPS की अब तक 5 संपत्तियां चिह्नित हो चुकी हैं
IPS मणिलाल पाटीदार की तलाश में दो टीमें प्रयागराज से और दो टीमें महोबा से गृह जनपद राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात के अहमदाबाद भी गई थीं।  सूत्रों के अनुसार सात जून को प्रयागराज से गई टीम डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सरोदा कस्बे में पहुंची। यहां पर मणिलाल पाटीदार का पैतृक घर है।  यहां पर पुलिस की टीम ने पाटीदार के पिता राम जी, माता हुक्की देवी, पत्नी रमिला, बेटा प्रिंस और आरव के साथ भाई हरीश पाटीदार से पूछताछ की है। UP पुलिस ने पाटीदार की चल-अचल संपत्ति की भी जांच पड़ताल की है।

मणिलाल पाटीदार ने राजस्थान में अपने पिता रामजी पाटीदार के नाम फ्लैट खरीदा है। इसके अलावा दुकान, मकान समेत तीन अन्य संपत्तियों का भी पता चला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक मणिलाल पाटीदार की कुल 5 संपत्तियों को चिह्नित किया जा चुका है, जो राजस्थान में हैं। इनकी बाजार के मुताबिक कीमत तकरीबन 50-60 करोड़ के आसपास है।

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

SBI चेयरमैन को जान से मारने की धमकी, अज्ञात शख्स बोला; लोन दो वरना ऑफिस को बम से उड़ा दूंगा

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा की रिहाई पर लगाई रोक, वकील ने दिया दिव्यांग होने का हवाला तो कोर्ट बोली-आतंक के लिए शरीर नहीं; ब्रेन की जरूरत

राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की होगी बम्पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा की डेट भी फिक्स

अपनों से दुत्कारी महिलाएं बरसों से रख रही हैं करवा-चौथ का व्रत |‘अपना घर आश्रम’ बना इनका सहारा

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी