लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग, 10 लोगों की मौत; यूपी के 63 लोगों ने तीर्थयात्रा के लिए किया था बुक: ये वजह आई सामने

मदुरै 

तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में भीषण आग लग गई। जिसमं कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और 50 लोग झुलस गए हैं। उत्तरप्रदेश के 63 लोगों को तीर्थयात्रा कराने के लिए इस ट्रेन का एक कोच बुक कराया गया जिसमें यात्रियों द्वारा गैस सिलेंडर में छुपाकर ले जाया गया था। इस सिलेंडर में ही अचानक ब्लास्ट हुआ और कोच में आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिर्फ प्राइवेट कोच में ही आग लगी है। दूसरे कोच तक आग फैलने से बचा लिया गया। मृतकों के परिवार को रेलवे ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।

भक्त ने भगवान को चढ़ावे में डाला 100 करोड़ का चेक, कैश कराने बैंक पहुंचा मंदिर प्रशासन तो हो गया हैरान

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कोच यार्ड में खड़ा था। यह 17 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुआ था। यह कोच पुनालूर-मदुरे एक्सप्रेस से जुड़कर मदुरै पहुंचा था। मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि इस कोच को मदुरै में दो दिन तक रुकना था। यात्रियों ने आज सुबह कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली। जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी थी। इसके बाद 5.45 बजे फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया। सुबह 7:15 बजे आग पर काबू पाया गया।

रेलवे के अनुसार, IRCTC से कोई भी कोच की बुकिंग कर सकता है, लेकिन सिलेंडर ले जाने पर रोक है। इसके बावजूद सिलेंडर लेकर कोई यात्री सवार हुआ। घटना वाली जगह पर डीआरएम समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं। झुलसे लोगों को गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती करवाया गया है। हादसे से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें एक महिला और कई यात्री बचाओ-बचाओ चीख-चिल्ला रहे हैं। थोड़ी देर बाद ये आवाज शांत हो जाती है। फायर इस्टींग्यूशर और पानी की बौछारें रेलवे कर्मी डाल रहे हैं। लेकिन, उसका असर आग पर नहीं हो रहा। आग की लपटें बढ़ती देख रेलवे ने फौरन अलग-बगल की बोगियों को अलग किया, जिससे कि आग दूसरी बोगियों में न फैल सके। आग से एक बोगी पूरी तरह जल चुकी है।

अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू का एक बैग शामिल था, जिससे पता चलता है कि वहां खाना पकाने की कोशिश की गई थी। ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी अंकुर ने बताया कि 17 अगस्त को सीतापुर से रामेश्वरम के लिए टूर गया था। कुल 63 यात्री थे। 30 अगस्त को वापसी थी। हादसे में सीतापुर के आदर्श नगर निवासी एक महिला मिथलेश चौहान और पुरुष शत्रुदमन सिंह तोमर की भी मौत हुई है।

सीएम योगी ने रेल मंत्री से ली जानकारी
ट्रेन हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह खुद घटना पर नजर बनाए हैं। हर पल की अपडेट ले रहे। रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय से बात की। हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए, इस पर नजर बनाए हैं। प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है। स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ बात कर यूपी के लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070, 94544410813, 9454441075 जारी किया है।

मदुरै DRM की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
9360552608
8015681915

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

भक्त ने भगवान को चढ़ावे में डाला 100 करोड़ का चेक, कैश कराने बैंक पहुंचा मंदिर प्रशासन तो हो गया हैरान

पार्ट टाइम कर्मचारियों को मिलेगा 2-3 लाख रुपए का रिटायरमेंट सहायता पैकेज | तैयार होंगे राजस्थान पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स-2023 होंगे, सरकार ने दी प्रारूप को मंजूरी

चाँद पर हम…

अब भर्ती परीक्षा में दस फीसदी से ज्यादा सवालों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया तो हो जाएंगे अयोग्य

जिस जज ने मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया था आदेश, हाईकोर्ट ने उसे कर दिया सस्पेंड | हाईकोर्ट कोर्ट बोला- जज ने हद पार कर दी

अब 56 की उम्र में भी बन सकेंगे प्रोफेसर, जारी हुआ नोटिफिकेशन | इस सरकार ने बदल दिया छप्पन साल पुराना नियम

RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल, अब आसानी से लगा सकेंगे अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता | बैंकों में पड़े हैं 35000 करोड़, यदि आपकी भी है राशि तो ऐसे करें पता | लिस्ट में अभी ये बैंक किए शामिल