कच्चा परकोटे पर पट्टा आवंटन की स्थिति साफ़, 80 फुट ही रहेगी सीएफसीडी की चौड़ाई | जश्न में डूबे परकोटावासी,  केबिनेट विश्वेन्द्र सिंह का किया भव्य स्वागत

भरतपुर 

कच्चा परकोटे पर पट्टा आवंटन की स्थिति अब साफ़ हो गई है कच्चा परकोटे पर पट्टा देने के लिए जो अड़ंगा लगाया गया था; वह आंदोलनकारियों के विरोध के बाद अब हटा दिया गया है यानी अब सीएफसीडी की चौड़ाई 140 की जगह 80 फुट ही रहेगी इसके बाद कच्चे परकोटे पर उन सभी लोगों को पट्टा मिलेगा जो 2013 से पहले उस पर काबिज हैं और रिहायशी का कोई एक भी प्रमाण है परकोटे पर रहने वाले करीब दो हजार लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान में 69ए के तहत पट्टा दिए जाएंगे

आदमी अब खूब रोता है…

ढोल-नगाड़ों के बीच खूब नाचे-कूदे
पट्टा मिलने की पुख्ता सूचना मिलने के बाद परकोटे के लोग जश्न में डूब गए
ढोल-नगाड़ों के बीच खूब नाचे-कूदे और काली बगीची के चौराहे पर पहुंचे जहां से गुजर रहे केबिनेट विश्वेन्द्र सिंह का पट्टा आवंटन की समस्त बाधाओं को दूर करवाने पर भव्य स्वागत किया इस मौके पर परकोटे वासियों ने ढोल के सामने नाच गाकर खुशी मनाते हुए केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने गुलदस्ता भेंट कर एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने पटका पहनाकर स्वागत की शुरूआत की

भारतीय रेल सेवा का अफसर 50 लाख की घूस के मामले में गिरफ्तार, निजी सहायक भी हत्थे चढ़ा

पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने केबिनेट मंत्री से सीएफसीडी चौडाई 80 फुट के स्थान 140 फुट करने की शिकायत की गई जिस पर केबिनेट मंत्री ने सभी परकोटे वासियों को आश्वासन दिया कि सीएफसीडी की डीपीआर के अनुसार 80 फुट ही चौडाई सीएफसीडी की रहेगी, भ्रमित रहने की कोई आवश्यकता नहीं है और कोई भी परकोटे संबंधी समस्या होगी, उसका समय-समय पर निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने परकोटे के पट्टे 69ए में देने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त किया जिस पर उपस्थित लोगों केबिनेट मंत्री सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के पक्ष में जिंदाबाद के नारे में लगाकर आसमान को गुंजायमान कर दिया और कच्चे परकोटे के 68ए के तहत पट्टे देने के निर्णय की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

विश्वेन्द्र सिंह का संघर्ष समिति के पदाधिकारी किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया, श्रीराम चंदेला, भागमल वर्मा, समन्दर सिंह, मंगल सिंह, जगन्नाथ मैथिल, श्रीकृष्ण कश्यप, हरिकृष्ण कश्यप, नरेश शर्मा, वीरेन्द्र गोठिया, अशोक वर्मा, मिश्रीलाल कैन, ओमप्रकाश मिश्रा, दौलतराम, पार्षद रेनू गोरावर, शैलेष पाराशर, प्रहलाद गुप्ता, देवीसिंह नसीरखों, अनवर पठान, दीपक, राजकुमार राजू गोपीकान्त शर्मा, मानसिंह सागर, सरदार किशन सिंह, हंसराज, चन्द्रमान राजेश शर्मा, गुरारी सिंघल, बॉबी शर्मा, मानसिंह मावई, कालीचरन, लखन धाऊ, विजय सिंह, नरेन्द्र गुप्ता, बंटू शर्मा, निर्भय सिंह, गोविन्द सिंह, दिनेश, मनोज गौतम, शारदा देवी, हेमलता, प्रेमवती इन्द्रा देवी, प्रयाग देवी, मुद्रा, सुंदरा सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुषों आदि ने भी माला एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।

राज्य मंत्री सुभाष गर्ग का आया स्पष्टीकरण
इस बीच सीएफसीडी चौडाई 80 फुट के स्थान 140 फुट करने की बात फैलने और आंदोलनकारियों में नाराजगी बढ़ने की सूचना के बाद राज्य मंत्री सुभाष गर्ग का भी स्पष्टीकरण सामने आया। उन्होंने अपना स्प्ष्टीकरण सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा कि सीएफसीडी चौडाई 80 फुट ही है। 140 फुट करने की बात फैला कर कुछ भू माफिया भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि सरकार की स्पष्ट मंशा है कि 2013 से पहले काबिज लोगों को पट्टे दिए जाएं और न्यायालय के आदेशों की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी बढ़ा है तो उसे न्यायालय के जरिए दूर करवाया जाएगा।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

आदमी अब खूब रोता है…

इस राज्य में निकलीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बम्पर भर्तियां

भारतीय रेल सेवा का अफसर 50 लाख की घूस के मामले में गिरफ्तार, निजी सहायक भी हत्थे चढ़ा

Big Question: क्या महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर कर सकता है? | जज ने दिया यह निर्देश

वो योगी सन्यासी…

सब के काम की खबर: BHIM UPI और Rupay Card के इस्तेमाल पर केंद्र सरकार का तोहफा, अब मिलेगा इंसेंटिव, मोदी कैबिनेट ने किए ये बड़े एलान

रेलवे की पहल: सर्दी के मौसम में अब जनरल टिकट पर स्लीपर क्लास में करिए सफर, जानिए क्या है प्लान

ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहां देखिए  डिटेल

New Year Gift: NSC, डाकघर सावधि जमा, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज