चाय में मिला ज़हर, सास-बहू ICU में | जयपुर में कांग्रेस नेता के घर नौकर दंपती ने रची लूट की खौफनाक साजिश

जयपुर 

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के पॉश इलाके वैशाली नगर में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना हुई। कांग्रेस नेता और पूर्व बंजर भूमि विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप चौधरी के घर पर काम करने वाले नेपाली नौकर दंपती ने परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर लूट को अंजाम दिया।

न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के 52वें CJI, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ | जानें नए CJI के संघर्ष का सफर

बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाली नौकर दंपती ने सुबह चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर संदीप चौधरी की मां और पत्नी को बेहोश कर दिया। दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद नौकर पति-पत्नी अपने दो साथियों के साथ घर का कीमती सामान समेटकर फरार हो गए।

भारत मंगाएगा S-400 की नई खेप, S-500 की हो सकती है एंट्री, रूस ने साथ मिलकर काम का दिया प्रस्ताव | डर से कांपा पाकिस्तान

10 दिन पहले ही काम पर रखे गए थे
कांग्रेस नेता चौधरी ने इन दोनों को 10 दिन पहले ही नौकरी पर रखा था। नेपाल मूल के यह पति-पत्नी घर का खाना बनाते थे। मंगलवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, उस वक्त इन दोनों ने सास-बहू को चाय दी, जिसमें पहले से नशीला पदार्थ मिला हुआ था।

सीसीटीवी में कैद हुए चेहरे, शहर में नाकाबंदी
घटना के बाद पुलिस ने घर के बाहर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्धों को घर में घुसते हुए देखा गया है। माना जा रहा है कि यही दोनों आरोपी दंपती के साथी थे। जयपुर पुलिस ने शहर में सख्त नाकाबंदी कर दी है और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत सभी प्रमुख ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बच्चे भी थे घर में, बाल-बाल बचे
घटना के वक्त संदीप चौधरी के दो छोटे बच्चे भी घर में ही थे, जो सौभाग्य से सो रहे थे। अगर बच्चे जागे होते, तो शायद वारदात और भयावह हो सकती थी। पुलिस इस मामले को केवल लूट नहीं, बल्कि हत्या की कोशिश की धारा में भी जांच रही है।

संदीप चौधरी नहीं थे घर पर
पूर्व गहलोत सरकार में बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके कांग्रेस नेता संदीप चौधरी वारदात के वक्त घर पर नहीं थे। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और सास-बहू को हॉस्पिटल पहुंचाया।  चौधरी ने मीडिया से कहा, “हमें विश्वासघात मिला है, वो भी उन्हीं से जिन्हें हमने रोटी दी थी।”

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के 52वें CJI, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ | जानें नए CJI के संघर्ष का सफर

औद्योगिक ज़मीन के बदले घूस की डील | तहसीलदार और गार्ड 25 हजार की लेते रंगे हाथों पकड़े गए, ACB का बड़ा एक्शन

भारत मंगाएगा S-400 की नई खेप, S-500 की हो सकती है एंट्री, रूस ने साथ मिलकर काम का दिया प्रस्ताव | डर से कांपा पाकिस्तान

PAK ने जिस एयरबेस को उड़ाने का किया था दावा, वहीं पहुंचे PM मोदी |’ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल फाइटर्स से की मुलाकात, जवानों का जोश हाई

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें