कोटा
राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (kota) ज़िले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने चेचट तहसील कार्यालय में तैनात तहसीलदार भरत कुमार यादव और गार्ड दिनेश को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई DIG शिवराज मीणा के निर्देश पर ASP मुकुल शर्मा की नेतृत्व में की गई।
शिकायत क्या थी?
परिवादी ने ACB को शिकायत दी थी कि उसने एक जमीन खरीदी है, जिसे औद्योगिक भूमि में कन्वर्जन और समर्पण करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन यह फाइल जानबूझकर तहसीलदार द्वारा रोक ली गई थी, और उससे बार-बार रिश्वत मांगी जा रही थी। परिवादी ने यह भी बताया कि इस पूरे भ्रष्टाचार में गार्ड दिनेश भी बराबर का भागीदार है।
कैसे फंसे अधिकारी?
ACB की टीम ने शिकायत का पहले सत्यापन किया, फिर प्री-प्लान्ड ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही दोनों अधिकारी रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहे थे, टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। मौके पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर उन्हें तुरंत हिरासत में लिया गया।
अब क्या हो रहा है?
दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। ACB यह भी पता लगा रही है कि कहीं यह व्यवस्थित भ्रष्टाचार का हिस्सा तो नहीं है या फिर और कौन-कौन इसमें शामिल हो सकता है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें