शीघ्र, सुलभ व सस्ता न्याय को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगा राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन | इस डेट से होगा आगाज

कोटा

यह जानकारी राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन व विवेकानंद विचार संस्थान के कोटा संभाग के कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक बसवराज पाटिल के मुख्य आतिथ्य व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एडवोकेट गिरिराज गुप्ता की अध्यक्षता में इंद्र विहार में संपन्न हुई बैठक में दी गई।

राम मंदिर आंदोलन: वो बीते लम्हे, वो यादें…

बैठक में बसवराज पाटिल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन संपूर्ण देश में देश के प्रख्यात चिंतक, विचारक व संगठन के संस्थापक  केएन  गोविंदाचार्य के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन, प्रकृति केंद्रित विकास व भारत परस्त, गरीब परस्त के भाव को लेकर के देश के शासन प्रशासन की नीतियां बनाने का कार्य करता है। इसके साथ ही संपूर्ण देश में शिक्षा, चिकित्सा, गौ सेवा, पर्यावरण संरक्षण, जल जंगल जमीन व नदी बचाओ, पंचायत राज व्यवस्थाओं का शुद्धिकरण, स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था जैसे अभियान में लगे संगठन भी सहयोगी संगठन के रूप में काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण की बात को संपूर्ण देश व दुनिया स्वीकारने लगी है कि मानव ने इसी प्रकार प्रकृति का संरक्षण न करते हुए उसका अतिदोहन जारी रखा तो उसी के दुष्परिणाम आज बेमौसम सर्दी, गर्मी बरसात, बाढ़, भूकंप व भू संकलन के रूप में दुनिया के सामने आ रहे हैं। इसके लिए दुनिया के वैज्ञानिकों  ने  2030 तक के समय को चेतावनी वर्ष के रूप में दर्शाते हुए कहा है कि मानव ने तब तक प्रकृति बचाने के काम को प्राथमिकता नहीं दी तो इसके बाद वह ज्यादा कुछ करने की स्थिति में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि इसी भाव को लेकर राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन ने विगत तीन वर्षों में गंगा, नर्मदा व यमुना जी की नदी संवाद के नाम से यात्रा करके स्थान-स्थान पर जो लोग उनकी पवित्रता , अविरलता व निर्मलता को लेकर के काम में लगे हुए हैं उनको जोड़ते हुए कार्य को अभियान के रूप में हाथ में लिया है।

संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एडवोकेट गिरिराज गुप्ता ने बताया कि आज देश के सामने न्याय व्यवस्था की जो स्थिति है वह बहुत ही पीड़ाजनक व चिंतादायक है जिससे आमजन बहुत ही असहज है। क्योंकि जिस मात्रा में देश में न्यायाधीश व न्यायालय होने चाहिए वह दुनिया के मापदंड के हिसाब से आधे से भी बहुत कम संख्या में है। इस वजह से वर्षों वर्ष व पीढ़ी दर पीढ़ी मुकदमों का निस्तारण नहीं हो पाता है। और इससे भी आगे बढ़कर वर्तमान में जो भी कम ज्यादा मात्रा में न्यायालय है वह भी न्यायाधीशों के अभाव में केवल तारीख पे तारीख देने का ही कार्य कर रहे हैं। इसके लिए संपूर्ण देश में शीघ्र, सुलभ व सस्ता न्याय विषय को लेकर के जन जागरण करते हुए बड़ा अभियान चलाने की योजना तैयार हुई है जिसका शुभारंभ आगामी 14 जनवरी से होगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संगठन की तहसील स्तर तक इकाइयों का गठन प्रारंभ कर दिया गया है। इसमें उन्हीं व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा जिनके लिए व्यक्ति से बड़ा दल व दल से बड़ा देश का भाव अपने मन में हो चाहे वह कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का समर्थक व विरोधी हो क्योंकि हमारी किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई प्रतिबद्धता नहीं है।

प्रचार प्रभारी श्याम मनोहर हरित ने बताया कि आज की बैठक में चित्तौड़ प्रांत के संयोजक कमलेश चौरसिया, सहसंयोजक पंकज कुमावत संपर्क प्रमुख तेजवीर सिंह, विभाग संयोजक एडवोकेट रूपचंद शर्मा, एडवोकेट राजेश अडसेला, एडवोकेट धीरज सिंह, प्रोफेसर बी के योगी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सत्यवीर सिंह, जिला संयोजक जितेंद्र नागर, महावीर, सुमन, धर्मेंद्र मेघवाल, रईसुद्दीन शेख आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राम मंदिर आंदोलन: वो बीते लम्हे, वो यादें…

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नई पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, पत्नी-बेटी के नाम पर खरीदा इलेक्ट्रिक वाहन तो 10 फीसदी ज्यादा सब्सिडी

SSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

इस स्टेट में निकली डिस्ट्रिक्ट जज पोस्ट के लिए भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन | इस डेट तक करें अप्लाई

इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट  प्रोफेसर की बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई

बच्चों के ये दो सिरप बैन, बच्चों की मौत के बाद DCGI ने किया फैसला

पिता-पुत्र और पति-पत्नी के बीच कैश का लेन-देन हुआ तो आ सकता है टैक्स का नोटिस

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें