माहेश्वरी पब्लिक स्कूल प्रताप नगर ने ‘सायोनारा- 2023′ के अंतर्गत विद्यार्थियों को दी विदाई | बच्चों की भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

जयपुर 

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘सायोनारा- 2023′ के अंतर्गत बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस मौके पर बच्चों ने गीत-संगीत व नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व शिक्षाविद् डॉक्टर संजय बियानी ने प्रमाद भाव को अपने से दूर रखकर अपने लक्ष्य को पाने हेतु पूर्ण समर्पण रखने की प्रेरणा दी तथा विद्यार्थियों को बताया कि जीवन में जो कार्य सबसे अच्छा लगता है, उसमें अपना दिन रात समर्पित कर दें…. निश्चित ही एक दिन ऐसा आएगा जब आप दुनिया के सफलतम व्यक्तियों के मध्य में खड़े होंगे।

मोटिवेशनल स्पीकर व शिक्षाविद् डॉक्टर संजय बियानी

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के भूतपूर्व छात्र आरजे और ग्लोबल कॉर्पोरेट में सीनियर एनिमेटर तन्मय गुप्ता ने अपने करियर के संघर्ष और सफलता के महत्वपूर्ण प्रसंगों को प्रस्तुत कर नित्य संघर्ष करने की प्रेरणा दी।

आरजे और ग्लोबल कॉर्पोरेट में सीनियर एनिमेटर तन्मय गुप्ता

इससे पूर्व डॉक्टर संजय बियानी का ईसीएमएस के चेयरमैन केदार मल भाला ने स्वागत किया और  विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर समाज सेवा व राष्ट्र सेवा में समर्पित होने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को  माता-पिता के चरण प्रतिदिन स्पर्श करने और स्वयं को योग से जोड़कर क्रियाशील बनाए रखने को प्रेरित किया। महासचिव शिक्षा मधुसूदन बिहानी ने  बच्चों को कहा कि लोग क्या कह रहे हैं ; इस ओर ध्यान न देकर वह सुनिश्चित किए गए अपने लक्ष्यों को पूरा करने हेतु सदा समर्पित रह कर कार्य करें।

अतिथियों के साथ विद्यालय परिवार

इस अवसर पर विद्यालय के मानद् सचिव सीए गणेश बांगड़ ने विद्यार्थियों को स्वाध्याय से जुड़ने, सत्य व धर्म के प्रति जुड़ने तथा स्वयं का आध्यात्मिक विकास करते हुए जीवन में कुछ अलग हटकर करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रीटा भार्गव ने विद्यार्थियों को सदा नवाचार युक्त सोचने तथा अपने कर्तव्य पथ के प्रति सक्रिय रहने हेतु प्रेरित किया।

कार्यकर्म में विद्यालय के अनुज विद्यार्थियों द्वारा अनेक प्रकार के गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर भवन मंत्री अजय सारडा व विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

गहलोत के गलत बजट पढ़ने पर मोदी ने ये कहानी सुनाकर कसा तंज | मोदी बोले- इससे लगता है कांग्रेस के पास न तो विजन है और न वजन

गहलोत सरकार ने 155 RAS अफसरों का किया तबादला, यहां देखिए पूरी लिस्ट

बजट सत्र के बीच राजस्थान लेखा सेवा के 108 अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

हंसी जिंदगी की सरगम…

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल