Good News: राजस्थान में इन कार्मिकों/ पेंशनर्स का बढ़ा महंगाई भत्ता, अब DA हो गया इतना

जयपुर 

राजस्थान में कार्यरत कार्मिकों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। गहलोत सरकार ने उनके महंगाई भत्ते में सोलह फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इन कार्मिकों तथा पेंशनरों को जनवरी 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। इसका फायदा उन कार्मिकों को मिलेगा जिन्हें पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन मिल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी।

साहिल की तलाश…

प्रस्ताव के अनुसार, पांचवें वेतन आयोग तथा राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 1998 के अन्तर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते अथवा महंगाई राहत की दर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब ऐसे राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी, 2023 से 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत महंगाई भत्ता अथवा महंगाई राहत की दर का भुगतान होगा।

जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जायेगी। जबकि पेंशनर्स को जनवरी, 2023 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान होगा। गहलोत ने इसके लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य सरकार के संबंधित कार्मिक और पेंशनर लाभान्वित होंगे।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

खुशबू गुहार लगाती रही-‘मैं नहीं बनूंगी SDM ज्योति मौर्या की तरह बेवफा, कोचिंग मत छुड़वाओ’ पर नहीं पसीजा पिंटू का दिल तो पत्नी पहुंच गई थाने, इसके बाद ये हुआ

Good News: जारी हुए AICPI के आकंड़े, कर्मचारियों का DA बढ़कर हो जाएगा अब इतना | अन्य भत्ते की दरें भी होंगी संशोधित