RAS भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला, निजी कॉलेजों के अनुभवहीन टीचर्स से जंचवाई कॉपियां | सांसद डा. किरोड़ी लाल मीना के गंभीर आरोप, ED को देंगे सबूत, कहा- इंटव्यू स्थगित किए जाएं

जयपुर 

राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता डा. किरोड़ी लाल मीना रविवार को एक और भर्ती परीक्षा का बड़ा घोटाला सामने लेकर आए। उन्होंने इस बार RAS भर्ती परीक्षा का घोटाला उजागर किया। भाजपा मुख्यालय प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस भर्ती घोटाले के तथ्य सामने रखे और कहा कि RAS भर्ती परीक्षा-21 की कॉपियां जांचने में भरी हेराफेरी हुई है। नियमों को ताक पर रखकर निजी कॉलेजों के अनुभवहीन टीचर्स से इस परीक्षा की कॉपियां जंचवाई गईं। उन्होंने मांग की है कि सोमवार से होने वाले साक्षात्कार स्थगित किए जाएं। उन्होंने कहा है कि मंगलवार को वह इस घोटाले के सबूत ED को सौंपेंगे।

 विधान सभा चुनावों से ठीक पहले डा. किरोड़ी लाल मीना द्वारा उजागर किए गए इस घोटाले के बाद राजस्थान की सियासत में भूचाल आ गया है डा. किरोड़ी लाल मीना RAS भर्ती परीक्षा-21 की कॉपियां जांचने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि चहेतों को ज्यादा नंबर दिलवाए गए हैं किरोड़ी लाल ने कहा कि नियमानुसार परीक्षा की कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर को दी जानी चाहिए थी जबकि आरपीएससी चेयरमैन संजय श्रोत्रिय ने यह जिम्मेदारी निजी कॉलेजों के अनुभवहीन शिक्षकों को दे दी उन्होंने आरोप लगाया कि इन शिक्षकों ने सत्ताधारी नेताओं से मिलीभगत कर उनके चहेते अभ्यर्थियों को अच्छे नंबर दिए हैंइससे लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा हैउन्होंने यह भी कहा कि वे मंगलवार को आरएएस और एसआई भर्ती में हुई धांधलियों के सबूत ईडी को देंगे उन्होंने जांच पूरी होने तक आरएएस भर्ती के साक्षात्कार स्थगित रखने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है

किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि आरएएस मुख्य परीक्षा की कॉपियां जांच करवाने का फैसला आरपीएससी की फुल कमीशन बैठक में होता है, लेकिन इस परीक्षा की कॉपियों की जांच निजी कॉलेजों के टीचर्स से करवाई गई जबकि नियमानुसार आरपीएससी की परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए प्राइवेट व्यक्तियों को नहीं दी जा सकती हैउनका कहना है कि जिन लोगों ने ईमानदारी से सही तरीके से कॉपियों की जांच की थी, उन्हें हटा दिया गया

किरोड़ी लाल मीणा ने खुलासा किया कि ओटीएस से सेवानिवृत्त आरके चौबीसा को कॉपियां जांचने के लिए हेड कॉर्डिनेटर बनाया गया उन्होंने 9 निजी कॉलेजों के अनुभवहीन शिक्षकों से कॉपियां चेक करवाईइसी तरह रीट में भी प्राइवेट लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने बड़े पैमाने पर धांधली की, जिन्हें बाद में गिरफ्तार भी किया गयाउन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें घालमेल हुआ है और भारी हेराफेरी की गई है

एसआई भर्ती में भी गड़बड़ी 
किरोड़ी लाल मीना ने एसआई भर्ती पर भी सवाल उठाए और कहा कि सांचौर इलाके से 160 अभ्यर्थियों का चयन हुआ हैइनमें से 100 अभ्यर्थी एक ही जाति के हैं इनका सम्मान समारोह किया गया और छात्रावास निर्माण के लिए एक-एक लाख रुपए लिए गए उनका कहना है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का आरोपी सुनील विश्नोई चितलवाड़ा स्कूल में वाईस प्रिंसिपल था उसी स्कूल के एलडीसी नरेश खिलेरी ने एसआई भर्ती में टॉप किया है उनका आरोप है कि शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी बाबूलाल कटारा ने इस भर्ती में भी गड़बड़ी की है उसने एसआई भर्ती के इंटरव्यू लिए थे

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने से पहले लोक अभियोजक से भी उसकी जांच कराई जाए: हाईकोर्ट

नारकोटिक्स ने पकड़ी 5 करोड़ की नकली दवाएं, स्कूल में चल रही थी फैक्ट्री, 4 गिरफ्तार | रेलवे के पार्सल के जरिए बांग्लादेश तक होती थी सप्लाई

रूठे पैसेंजर के आगे झुका रेलवे बोर्ड, अब घटाएगा इन ट्रेनों का किराया

सीएम गहलोत के पिटारे से कर्मचारियों के लिए आज फिर निकला एक और तोहफा, अब इन कार्मिकों को भी मिलेगा पदोन्नति का लाभ

राजस्थान आवासन मंडल में 311 पदों पर होंगी भर्तियां, भारत सरकार की संस्था C-DAC कराएगी परीक्षा

आश्रम से लापता हुए जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या, शव को टुकड़ों में काटकर फेंका

प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे नवीन उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय और थाने, 249 पदों का सृजन | 918 थानों में आईटी प्रशिक्षित कांस्टेबलों की भी होगी नियुक्ति