राजस्थान आवासन मंडल में 311 पदों पर होंगी भर्तियां, भारत सरकार की संस्था C-DAC कराएगी परीक्षा

जयपुर 

प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान आवासन मंडल विभिन्न संवर्गों के 311 पदों के लिए जल्द ही भर्तियां करेगा। मंडल इन पदों के लिए शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। यह परीक्षा भारत की अर्धसरकारी सॉफ्टवेयर कम्पनी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (C-DAC) कराएगी। C-DAC इंडियन नेवी और एयरफोर्स की परीक्षाओं के संचालन के लिए जानी जाती है। मंडल में कई दशकों के बाद इतनी बड़ी भर्ती की जाएगी।

आश्रम से लापता हुए जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या, शव को टुकड़ों में काटकर फेंका

3 घंटे में करने होंगे 150 प्रश्न, नेगेटिव मार्किंग भी होगी
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि 3 घंटे में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से 60 सामान्य ज्ञान और 90 परीक्षा विशेष से जुड़ी तकनीकी जानकारी पर आधारित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। सभी प्रश्न मल्टीचॉइस होंगे और नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

पात्रता और सिलेबस कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार ही निर्धारित किया गया है। राजस्थान के 11 शहरों में लगभग 100 सेन्टर्स पर ऑनलाइन माध्यम से भर्ती करवाये जाने की तैयारी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मंडल जल्द ही समाचार पत्रों में विस्तृत विज्ञप्ति जारी करेगा।

हरियाणा में भयावह हादसा: रोडवेज बस-क्रूजर की आमने सामने टक्कर,  8 की मौत, मची चीत्कार

53 राजपत्रित और 258 अराजपत्रित पदों पर होगी भर्ती
आयुक्त ने बताया कि प्रोग्रामर पद के लिए 1, परियोजना अभियन्ता (वरिष्ठ) (सिविल) के 48 और नगर नियोजन सहायक या वास्तुविद् सहायक के 4 राजपत्रित पदों के लिए आरपीएससी भर्ती कराएगा। जबकि कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर (एल-10) के 6, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) के 18, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (सिविल) के 100, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत) के 11, वरिष्ठ प्रारूपकार के 4, कनिष्ठ प्रारूपकार 10, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) 9, कनिष्ठ लेखाकार के 50 और कनिष्ठ सहायक के 50 अराजपत्रित पदों के लिए सी डैक भर्ती कराएगा।

सी-डैक को ऐसे मिला मौका
आपको बता दें कि मंडल ने 258 अराजपत्रित पदों के लिए राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड और मालवीय राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान (MNIT) सहित अन्य संस्थाओं को भी भर्ती की कार्यवाही के लिए निवेदन किया था, लेकिन सभी ने अत्यधिक व्यस्तता के चलते भर्ती करने असमर्थता जाहिर को थी। उसके बाद राजकीय या केन्द्रीय सरकार की एजेन्सियों से सीधी भर्ती के 258 पदों पर भर्ती करवाये जाने बाबत ईओआई जारी की गयी। निर्धारित समयावधि तक विभिन्न एजेन्सियों से प्राप्त प्रस्तावों में से सी-डैक के प्रस्ताव मण्डल द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप रहे।

नेवी, एयरफोर्स, एयरपोर्ट से जुड़ी भर्ती करती है सी-डैक
सी डैक भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन एक मात्र ऐसी स्वायत्तशासी संस्था हैं, जो स्वयं परीक्षा सॉफ्टवेयर तैयार एवं डवलप करती है, इनका परीक्षा सॉफ्टवेयर खासा विश्वसनीय माना जाता रहा है। विगत 7 वर्षों में सी डैक ने भारतीय विमानपत्तन, इन्डियन नेवी, कोस्ट गार्ड, अग्निवीर और तमिलनाडु पावर एनर्जी आदि में भी भर्ती करवायी है। सी-डैक द्वारा विगत 5 वर्षों में लगभग 50 परीक्षाएं आयोजित कर लगभग 70 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई हैं। संस्था द्वारा सम्पन्न करवायी गयी भर्तियों में अब तक कोई भी न्यायिक वाद दायर नहीं हुआ है।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

आश्रम से लापता हुए जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या, शव को टुकड़ों में काटकर फेंका

हरियाणा में भयावह हादसा: रोडवेज बस-क्रूजर की आमने सामने टक्कर,  8 की मौत, मची चीत्कार

बालासोर ट्रेन हादसा: रेलवे के तीन अधिकारी अरेस्ट, गई थी 292 लोगों की जान

प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे नवीन उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय और थाने, 249 पदों का सृजन | 918 थानों में आईटी प्रशिक्षित कांस्टेबलों की भी होगी नियुक्ति

प्रदेश में खुलेंगे 5 लोक अभियोजक कार्यालय

सहायक अभियोजक अधिकारी सहित अब इन विभागों के अराजपत्रित पद हुए राजपत्रित, सरकार ने दी मंजूरी