आश्रम से लापता हुए जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या, शव को टुकड़ों में काटकर फेंका

बेलगाम

Karnataka: जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज (Kamkumar Nandi Maharaj) की कर्नाटक के बेलगाम जिले में हत्या कर दी गई है। हालांकि जैन मुनि का शव अभी बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछा तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर जैन मुनि के शव को बरामद करने के लिए सर्च अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि कत्ल कर जैन मुनि के शरीर के कई टुकड़े कर दिए गए हैं।

हरियाणा में भयावह हादसा: रोडवेज बस-क्रूजर की आमने सामने टक्कर,  8 की मौत, मची चीत्कार

मामला कर्नाटक के बेलगाम जिले में चिक्कोडी इलाके का है जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज बुधवार से लापता थेगुरुवार को ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ जिसने जैन मुनि  की हत्या करने और बाद में शव को फेंकने की बात कबूल कर ली आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस मामले में एक और शख्स शामिल है पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेलगावी जिले में आने वाले चिक्कोडी तालुका के हिरेकोड़ी गांव स्थित नंदीपर्वत आश्रम में आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 साल से रह रहे थे इसी बीच गुरुवार को आचार्य कामकुमारनंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जैन मुनि लापता हो गए हैं

चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई है फिलहाल पुलिस ने जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज के शव की तलाश शुरू कर दी है

हालांकिआरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे हैं यह स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं कि उन्होंने जैन मुनि की हत्या कहां की और उनका शव कहां फेंका? एक बात यह सामने आ रही है कि जैन मुनि के शव को कटकाबावी गांव के समीप टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया  दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि शव को कपड़े में लपेटकर नदी में बहा दिया गया  इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार आधी रात तक कटकाबावी गांव में सर्च अभियान चलाया जैन मुनि कामकुमार नंदी के शव की तलाश शनिवार को भी जारी है

 पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आश्रम से जैन मुनि का अपहरण करने और उनकी हत्या करने की बात कबूल कर ली है पुलिस का कहना है कि वह मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी है  फिलहाल हिरेकोड़ी गांव के नंदी पर्वत आश्रम में सन्नाटा का माहौल है एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

हरियाणा में भयावह हादसा: रोडवेज बस-क्रूजर की आमने सामने टक्कर,  8 की मौत, मची चीत्कार

बालासोर ट्रेन हादसा: रेलवे के तीन अधिकारी अरेस्ट, गई थी 292 लोगों की जान

प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे नवीन उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय और थाने, 249 पदों का सृजन | 918 थानों में आईटी प्रशिक्षित कांस्टेबलों की भी होगी नियुक्ति

प्रदेश में खुलेंगे 5 लोक अभियोजक कार्यालय

सहायक अभियोजक अधिकारी सहित अब इन विभागों के अराजपत्रित पद हुए राजपत्रित, सरकार ने दी मंजूरी