रोहतक
हरियाणा के रोहतक में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। प्रारम्भिक सूचनाओं के अनुसार एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की गका घोंट कर हत्या की और फिर 2 साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
मृतकों की पहचान संदीप (35), उसकी पत्नी रीना (32), दिव्यांग बेटी चेतना (6) और बेटा भावेश (2) के रूप में हुई है। संदीप गुरुग्राम की प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह गुरुग्राम से रोजाना अप-डाउन करता था और अपने परिवार के साथ अकेला ही रहता था।

‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि शनिवार को अचानक पारिवारिक परेशानी के चलते संदीप ने पहले अपनी पत्नी रीना और बेटी चेतना की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में खुद इस्माइला के पास जाकर 2 साल के बेटे भावेश के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जिंदगी खत्म कर ली। आसपास के लोगों ने सूचना GRP को दी। इसके बाद पुलिस जांच करते हुए उसके घर तक पहुंची। जब मोहल्ले के लोग बताने के लिए उसके घर पहुंचे तो वहां पहले से ही आंगन में रीना और चारपाई पर चेतना का शव पड़ हुआ था।
ओल्ड सब्जी मंडी थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच पड़ताल की है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रीना और 6 साल की दिव्यांग बच्ची के गले पर रस्सी के निशान है। जिससे साफ तौर पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी गला घोटकर हत्या की गई है।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
नगर निगम पार्षद ने मकान तुड़वाने की धमकी देकर मांगी घूस, ACB ने 30 हजार लेते हुए रंगे हाथ दबोचा
मथुरा में बड़ा हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन दोस्तों सहित चार की मौत
UP भाजपा में बड़ा बदलाव, 50 जिलों के अध्यक्ष बदले, यहां देखें लिस्ट | बदलने के पीछे ये हैं बड़ी वजह
गहलोत सरकार ने बदले कई जिलों में DSP, देखें लिस्ट