भुसावर
राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने शनिवार को भुसावर उपखंड के गांव मैनापुरा में ग्रामीणों की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में अपने द्वारा किए गए कार्यों का खूब बखान किया और कहा कि कॉरोनकाल जैसी विपत्ति के समय भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवा की। लेकिन मंत्री भजनलाल जाटव गांव में सड़क निर्माण की एक पुरानी मांग को पूरा कराने की बात टाल गए। हालांकि आयोजकों ने कार्यक्रम में इसकी ओर कई बार याद दिलाया।
भजनलाल जाटव ने पुनः आगामी चुनाव में उनको जिताने की अपील की और बोले यदि आप को दिन में बिजली लेनी है तो भजन लाल जाटव को जिताएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरे आठ साल सिंचाई के लिए दिन में बिजली दिलाई थी। भुसावर वैर विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, उच्च शिक्षा, कृषि शिक्षा, संस्कृत शिक्षा आदि के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनेक सौगात दी हैं। भुसावर में कृषि कॉलेज, झालाटाला व निठार में कन्या कॉलेज, वैर व भुसावर में कॉलेज, मोखरौली-वैर में आईटीआई कॉलेज खुले हैं और गांव खेरली गुर्जर-हलैना में आवासीय बालिका अनुसुक्षित जाति विद्यालय, वैर व भुसावर में छात्रावास खुले। साथ ही कई दर्जन गांवों में प्रावि, उप्रावि, मावि एवं उमावि क्रमोन्नत हुए और नए विद्यालय भी खुले। चिकित्सा के क्षेत्र में आधा दर्जन पीएचसी को सीएचसी में क्रमोनत कराया गया है।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
मंत्री जाटव ने बताया कि वैर में 200 बैड का चिकित्सालय बनेगा।साथ ही उन्होंने पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भुसावर में 33 करोड़ रुपए की लागत से बाई पास बनेगा जिससे क्षेत्र की वर्षों पुरानी जाम की समस्या का समाधान होने के साथ ही एक नये भुसावर का निर्माण होगा। मंत्री ने इस मौके पर अपने विधायक कोटे से गांव मैनापुरा में दस लाख रुपए की लागत से विकास कार्य कराने की घोषणा की।
इससे पहले भाजपा नेता एवं पूर्व सरपंच सुलतानसिंह मीना ने मंत्री भजनलाल जाटव द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जमकर तारीफ की एवं विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में एक तरफा मतदान होगा। भुसावर नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि प्रकाश जाटव ने मंत्री भजनलाल को क्षेत्र का भागीरथ एवं विकास पुरुष बताते हुए आठ साल में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया।
इस मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेश मीना, पूर्व सरपंच सतीश पाण्डेय, ग्राम पंचायत मैनापुरा के सरपंच प्रतिनिधि उदयसिंह राजपूत आदि सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। समारोह का संचालन स्थानीय निवासी एवं समराया स्कूल के प्राचार्य दिनेश मीना ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच प्रतिनिधि उदयसिंह राजपूत, जयसिंह मीना , रामजीवन मीना, किशनसिंह मीना, ओमप्रकाश, हरीमन आदि सहित दर्जनों लोगों ने साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय सीनियर सैकंडरी स्कूल की तरफ से प्राचार्य कमल सिंह के नेतृत्व में प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। पूर्व सरपंच सुलतान सिंह मीना और पिंटू ने चांदी का मुकुट पहनाकर मंत्री भजनलाल जाटव का स्वागत किया। इस मौके पर गायक कृष्णा एंड पार्टी का प्रोग्राम भी आयोजित किया गया।
मंत्री ने टाल दी बात, ग्रामीण हुए निराश
मैनापुरा के ग्रामीणों ने आनन फानन में मंत्री का जो कार्यक्रम कराया उसके पीछे लोगों की इच्छा थी कि स्कूल के पीछे होकर गांव का एक आम रास्ता जाता है जिसे ग्रामीण नरे के नाम से पुकारते हैं जो काफी गहरा है ,उसमें हमेशा कीचड़ बना रहता है जिससे गांव के लोग परेशान हैं; उससे मंत्री जाटवा निजात दिलाएं और आज उस रास्ते में होकर सड़क बनवाने की घोषणा करें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए समारोह में मंत्री के नजदीकी लोगों ने इस ओर मंत्री का कई बार ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया, लेकिन वे यह कहते हुए टाल गए कि जितना ज्यादा हो सकेगा कराने का प्रयास करेंगे। इसके पश्चात निराश ग्रामीणों ने कई बार मंत्री को मौके पर चलकर रास्ता देखने का भी अनुरोध किया लेकिन मंत्री राजी नहीं हुए।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
नगर निगम पार्षद ने मकान तुड़वाने की धमकी देकर मांगी घूस, ACB ने 30 हजार लेते हुए रंगे हाथ दबोचा
मथुरा में बड़ा हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन दोस्तों सहित चार की मौत
UP भाजपा में बड़ा बदलाव, 50 जिलों के अध्यक्ष बदले, यहां देखें लिस्ट | बदलने के पीछे ये हैं बड़ी वजह
गहलोत सरकार ने बदले कई जिलों में DSP, देखें लिस्ट