रेलवे के ARM की हादसे में दर्दनाक मौत, ट्रैक पर मिला शव, मां बोली- अफसरों की प्रताड़ना का शिकार था बेटा

बिलासपुर 

बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर अनूपपुर-शहडोल के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग काम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें बिलासपुर रेल मंडल के ARM (क्षेत्रीय प्रबंधक) की योगेंद्र सिंह भाटी की मौत हो गई। वह राजस्थान के रहने वाले थे और हाल ही में उनका विवाह हुआ था। उनकी पत्नी भी रेलवे में अधिकारी है। इस बीच मृतक ARM की मां ने इसके लिए वरिष्ठ अफसरों को जिम्मेदार बताया है।

जानकारी के अनुसार ARM योगेंद्र सिंह भाटी नॉन इंटरलॉकिंग काम के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। योगेंद्र सिंह जब तक संभल पाते ट्रेन उन्हें टक्कर मारती हुई आगे निकल गई इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए मौजूद कर्मचारी उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया

Good News: रेलवे के सभी कर्मचारियों को मिलेगी सीयूजी सिम, जानिए क्या है पूरा प्लान

बताया गया कि अमलाई में रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था इस दौरान  ARM योगेंद्र सिंह भाटी काम का जायजा ले रहे थे, तभी कटनी बिलासपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई ट्रेन आता देख सभी कर्मचारी और मजदूर रेलवे लाइन के किनारे हो गए। कुछ लोग दो लाइन के बीच की खाली जगह पर खड़े थे। लेकिन ARM भाटी चपेट में आ गए।  DRM ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इसके  लिए कमेटी बना दी गई है।

आरआरआई केबिन से लौटते समय हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच व पूछताछ में पता चला है कि रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी काम के दौरान RRI केबिन गए थे। वहां ऑफिशियल काम करने के बाद केबिन से उतरकर रेलवे ट्रैक की तरफ आ रहे थे। हालांकि, काम के दौरान किसी को उनके आने की भनक नहीं लगी। तभी एक साथ दो ट्रैक पर मालगाड़ी और मेमू लोकल आ गई। ट्रेन गुजरने के बाद ARM भाटी को दोनों ट्रैक के बीच में घायल पड़े देखा गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही  मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय सहित रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने हादसा कैसे हुआ इसकी जांच के लिए कमेटी बनाने की बात कही है। शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

रेलवे के ARM योगेंद्र सिंह भाटी अपनी पत्नी के साथ

कुछ माह पहले ही हुई थी शादी
राजस्थान के उदयपुर निवासी योगेंद्र सिंह भाटी बैकुंठपुर में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक पर कार्यरत थे। ARM योगेंद्र सिंह भाटी की पत्नी भी जबलपुर में असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही उनकी शादी हुई थी। दिवंगत भाटी 2018 IRTS( INDIAN RAILWAY TRAFFIC SERVICE) बैच के अफसर थे और मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं।

मां बोली- बेटा प्रताड़ना का शिकार था
इधर ARM योगेंद्र सिंह भाटी की मां ने रेलवे के वरिष्ठ अफसरों पर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सीनियर लंबे समय से परेशान कर रहे थे। उनका बार-बार ट्रांसफर किया जाता था। सुविधा के लिए गाड़ी भी नहीं दी जाती। इसके चलते वह मानसिक तनाव में रहते थे। मां ने आरोप लगाया कि बिना सिग्नल के ही ट्रेन के छोड़ दिया गया। इसी कारण चपेट में आने से उनके बेटे की मौत हुई है। फिलहाल इस संबंध में रेलवे का कोई अफसर बोलने को तैयार नहीं है।

मुख्यमंत्री बघेल ने जताया शोक
योगेंद्र सिंह भाटी के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर दिवंगत रेल अफसर भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बघेल ने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।

Good News: रेलवे के सभी कर्मचारियों को मिलेगी सीयूजी सिम, जानिए क्या है पूरा प्लान

‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा..’ महाराष्ट्र में उठापटक के बीच कंगना का यह पुराना वीडियो वायरल, लोग बोले- उद्धव ठाकरे को लग गया श्राप

PNB में दिनदहाड़े डकैती, 12.40 लाख कैश लूट ले गए हथियारबंद बदमाश, हमले में ब्रांच मैनेजर घायल

केंद्र सरकार बढ़ा सकती है जजों की रिटायरमेंट की आयु

देश के अब तक के सबसे बड़े एक और बैंक घोटाले का पर्दाफाश, दो भाइयों ने बैंकों को लगाया 34615 करोड़ रुपए की चूना

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल