इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

मुम्बई 

अगर आप भी शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं और इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो बिकवाली के दौर में आप  टाटा ग्रुप (Tata share) के शेयर टाटा मोटर्स (Tata motors) पर नजर रख सकते हैं। शेयर मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर आपको मालामाल कर सकता है

शेयर मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार में फिलहाल बिकवाली का दबाव है लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि यह खरीदारी का उचित समय है। अगर आप भी इस गिरावट में क्वालिटी शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो आप टाटा ग्रुप (Tata share) के शेयर टाटा मोटर्स (Tata motors) पर नजर जरूर रखें। एनालिस्ट इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह शेयर जल्द ही 510 रुपए के पार चला जाएगा।

515 रुपए है टारगेट प्राइस
टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस (Tata motors share price) 515 रुपए तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज आईआईएफएल (IIFL) ने इसका टारगेट प्राइस 515 रुपए रखा है। अभी इस शेयर की कीमत 386.35 रुपए है। यानी इस कीमत पर दांव लगाने से 33.3% का फायदा होगा।

IIFL ने एक नोट में कहा है कि जेएलआर की वित्त वर्ष 22 की वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी के दो स्ट्रैटेजिक टारगेट पर प्रकाश डाला गया है, जो सबसे अधिक लाभदायक लक्जरी निर्माताओं में से एक है और तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन के माध्यम से स्थिरता को बढ़ावा देता है। नोट में कहा गया है कि, “जेएलआर ने ब्रेक-ईवन स्तर को 50% तक नीचे लाया है जो कि मुनाफा के लिए अच्छा संकेत है।

कंपनी के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 24 तक लगभग शून्य शुद्ध डेबिट तक पहुंचने के अपने लक्ष्य को दोहराया है और आईआईएफएल के विश्लेषकों का मानना ​​है कि अगर प्रोडक्शन लेवल जल्दी सामान्य हो जाता है तो यह हासिल किया जा सकता है। ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर ₹515 के 12 महीने के लक्ष्य मूल्य के साथ बाय रेटिंग दी है, जो मौजूदा स्टॉक स्तर से 32% से अधिक की संभावित वृद्धि को दर्शाता है।

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल

7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन