Good News: रेलवे के सभी कर्मचारियों को मिलेगी सीयूजी सिम, जानिए क्या है पूरा प्लान

नई दिल्ली 

रेलवे के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी। अब रेलवे के सभी कर्मचारियों को सीयूजी सिम मिलेगी। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। रेल मंत्रालय ने इस नई सेवा के लिए वित्तीय अनुमति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने सभी विभागों में सीयूजी कार्डिनेटर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है जो यह बताएंगे कि  कितने कर्मचारियों को सीयूजी सिम दिया जाना है।

दरअसल रेल मंत्रालय विभाग और कर्मचारियों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यह कदम उठा रहा है। साथ ही इससे सुरक्षित रेल परिचालन भी सुनिश्चित होगी। रेल मंत्रालय के नए आदेशों के बाद अब देश भर में कार्यरत करीब 12.50 लाख रेल कर्मचारियों के पास सीयूजी सिम होंगी। खास बात ये है कि सीयूजी सिम का खर्च रेलवे खुद वहन करेगी। रेलवे की ओर से प्रतिनियुक्त किए जा रहे सीयूजी कार्डिनेटर अब यह पता लगाएंगे कि विभाग में कितने कर्मचारियों के पास पहले से सीयूजी सिम है। इसके साथ ही कितने और कर्मचारियों को सीयूजी सिम दी जानी है।

आपको बता दें कि इससे पहले क्लास-1 व क्लास-2 स्तर के अधिकारियों में रेल महाप्रबंधक, डीआरएम, सीनियर डीओएम, डीसीएम, एआरएम, स्टेशन मास्टर, चेकिंग स्टाफ, रनिंग स्टाफ, सुपरवाइजर, आवश्यक कार्यों व ब्रेक डाउन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को ही सीयूजी सिम की सुविधा मिलती थी। लेकिन नए आदेश के बाद सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को सीयूजी सिम की सुविधा मिलेगी।

वर्तमान में सीयूजी के तीन प्लान हैं। इसमें प्लान ए में जीएम व डीआरएम स्तर के अधिकारी हैं जिन्हें प्रतिदिन 12 जीबी का डाटा मिलता है। प्लान बी में ब्रांच आफिसर, सीनियर डीओएम व सीनियर डीसीएम स्तर के अधिकारी हैं जिन्हें हर दिन छह जीबी डाटा मिलता है जबकि प्लान सी में सुपरवाइजर सहित अन्य रेल कर्मचारी हैं जिन्हें अनलिमिटेड वाइस काल सहित 1.5 जीबी का डाटा मिलता है। सीयूजी सिम 40 प्रतिशत क्लास-1, रनिंग स्टाफ व आवश्यक विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को मिला हुआ है।

‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा..’ महाराष्ट्र में उठापटक के बीच कंगना का यह पुराना वीडियो वायरल, लोग बोले- उद्धव ठाकरे को लग गया श्राप

केंद्र सरकार बढ़ा सकती है जजों की रिटायरमेंट की आयु

देश के अब तक के सबसे बड़े एक और बैंक घोटाले का पर्दाफाश, दो भाइयों ने बैंकों को लगाया 34615 करोड़ रुपए की चूना

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल