PNB में दिनदहाड़े डकैती, 12.40 लाख कैश लूट ले गए हथियारबंद बदमाश, हमले में ब्रांच मैनेजर घायल

अरवल 

बिहार के अरवल जिले में शहर तेलपा ओपी अंतर्गत PNB की बेलखारा शाखा में शुक्रवार दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाश कर्मचारियों को बंधक बनाकर 12.40 लाख कैश लूट ले गए। लूट का प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने ब्रांच मैनेजर को मारकर घायल कर दिया।

शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे बैंक खुलते ही बाइक सवार हथियारबंद पांच बदमाश वे ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुसे थे। हथियार के बल पर बैंक के मैनेजर मिन्टू कुमार सहित अन्य कर्मियों को बंधक लिया। इसके बाद लाकर रूम में ले जाकर लॉक खुलवाया। सारे रुपए  निकाल कर साथ लाए एक एयर बैग में भर लिया। बैंक प्रबंधक ने लाकर की चाबी देने से मना किया तो पास रखे रॉड से उनकी जमकर पिटाई कर दी। चाबी छीनकर लाकर का ताला खोलकर रुपए निकाल लिए।

लुटरों के बैंक से निकलते ही कर्मी ने घंटी बजाई लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती लुटेरे फरार हो चुके थे। अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। इस घटना में बैंक प्रबंधक को मार कर घायल भी कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा। घटना शहर तेलपा ओपी अंतर्गत बेलखारा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है। बैंक लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शहर तेलपा सहित तीन थानों की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के लगे हुए फुटेज को खंगाल रही है।

घटना के वक्त बैंक में मैनेजर समेत कुल पांच कर्मचारी थे।  साथ ही करीब एक दर्जन ग्राहक भी थे जिनमें कुछ महिलाएं भी थीं।  सभी को लुटेरे बार बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे। इस कारण सभी कर्मचारी और उपभोक्ता डरे सहमे थे।बैंक के अनुसार अपराधियों ने करीब 12.40 लाख रुपए से ज्यादा की लूट की है।

Good News: रेलवे के सभी कर्मचारियों को मिलेगी सीयूजी सिम, जानिए क्या है पूरा प्लान

‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा..’ महाराष्ट्र में उठापटक के बीच कंगना का यह पुराना वीडियो वायरल, लोग बोले- उद्धव ठाकरे को लग गया श्राप

केंद्र सरकार बढ़ा सकती है जजों की रिटायरमेंट की आयु

देश के अब तक के सबसे बड़े एक और बैंक घोटाले का पर्दाफाश, दो भाइयों ने बैंकों को लगाया 34615 करोड़ रुपए की चूना

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल