7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

केंद्रीय कर्मचारियों (Central government) के लिए बड़ी खुश खबर है। आगामी जून-जुलाई माह में उनका DA बढ़ना अब पक्का हो गया है। हाल ही में  AICPI Index का आंकड़ा जारी हुआ है इसमें दो महीने लगातार आई कमी के बाद इस बार बड़ा उछाल देखने को मिला है। इससे एक बार फिर महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया। वरना इससे पहले इसमें गिरावट दिखने से कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी पर संकट के बादल मंडरा रहे थे।

जनवरी 2022 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को 3 फीसदी DA Hike मिल चुका है इस समय कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा हैअब अगला महंगाई भत्ता (Next DA Hike) जुलाई में रिवाइज होगा

मार्च 2022 के लिए  AICPI Index के नंबर में 1 प्वाइंट का उछाल आया है इससे अगला महंगाई भत्ता (Next DA Hike) 3% बढ़ने की संभावना दिख रही है हालांकि, अभी अप्रेल-मई और जून के नंबर्स आने हैं अगर इसमें भी आगे उछाल रहता है तो उम्मीद की जा सकती है कि DA में 4% तक की भी हाइक देखने को मिले। ऐसा हुआ तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 37 से 38 फीसदी तक हो सकता है।

मार्च 2022 के लिए जारी अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू (AICPI-IW) 1.0 अंक बढ़कर 126.0 हो गया है। एक महीने के प्रतिशत परिवर्तन के आधार पर, इसमें पिछले महीने की तुलना में 0.80% की वृद्धि हुई थी जबकि एक साल पहले समान महीनों के बीच 0.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

इससे पहले जनवरी 2022 में 0.3 अंकों की गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद एआईसीपीआई का आंकड़ा 125.1 माह गया था। फरवरी में भी इसमें 0.1 अंक की गिरावट आई थी। ऐसे में अब आंकड़े में 1 अंक का बढ़ना कर्मचारियों के लिए शुभ संकेत है। वही अप्रैल मई और जून के आंकड़े आने के बाद AICPI में सुधार तय होगा। वहीं यदि 124 से बढ़कर 125 पहुंच जाता है तो कर्मचारियों के डीए में वृद्धि निश्चित है।

आपको बता दें कि श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत श्रम ब्यूरो हर महीने देश भर के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन करता है। यह सूचकांक 88 शहरों और संपूर्ण भारत के लिए संकलित किया गया है, और इसे प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर प्रकाशित किया जाता है। इस प्रेस विज्ञप्ति में वर्ष 2022 में मार्च महीने का सूचकांक शामिल है।

अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू नंबरों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा उत्सुकता से देखा जाता है क्योंकि अगली महंगाई भत्ता (डीए) वृद्धि इन्हीं आंकड़ों पर आधारित है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना 12 महीने के औसत CPI-IW सूचकांक के आधार पर की जाती है।

साल में दो बार बढ़ता है DA
केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाती है पहली वृद्धि जनवरी से जून और दूसरी वृद्धि जुलाई से दिसंबर तक के लिए होती है। वहीं एआईसीपीआई के आंकड़े DA वृद्धि में मदद करते हैं। 30 अप्रैल को AICPI Index के आंकड़े पेश किए गए हैं जिसमें 1 अंक की वृद्धि देखी गई है। इसके बाद कर्मचारियों को बढ़ना तय माना जा रहा है।

महंगाई भत्ता (Dearness allowance) केंद्र और राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग (Cost of Living) के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मिलता है महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर पर कोई फर्क न पड़े इसलिए ये अलाउंस सैलरी स्ट्रक्चर का पार्ट है सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनधारकों को महंगाई राहत (Dearness relief) दिया जाता है

DA का बदला गया था बेस ईयर
महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को लेकर श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल दिया है श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव किया है मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है श्रम मंत्रालय ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी

7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

जिंदगी की सच्चाई

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा