पुल पर हुई चेन पुलिंग तो लोगों को बचाने जान पर खेल गया रेलकर्मी, देखें वीडियो

नई दिल्ली 

रेलवे का एक ऐसा मामला सामने आया है कि जहां बेवजह चेन पुलिंग की वजह से एक ट्रेन नदी पर बने पुल पर ही रुक गई। और इसके वजह से यात्रियों की जान सांसत में आ गई। इसका एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो कब का है यह तो पता नहीं; लेकिन रेलवे ने इसे अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से हाल ही में शेयर किया है

दरअसल जब किसी ने नदी पर बने पुल पर चेन पुलिंग की तो ट्रेन के रुकने बाद अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई हालात बेहद खतरनाक थे, लेकिन एक रेलवे कर्मचारी न केवल जान जोखिम में डालकर नीचे उतरा, बल्कि उसने किसी तरह अलार्म चेन को रीसेट किया ताकि ट्रेन को दोबारा रवाना किया जा सके रेल मंत्रालय ने इस घटना का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया, जिसके बाद लोग इस रेलकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं

गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुई घटना
रेलवे के मुताबिक, अलार्म चेन खींचे जाने की यह घटना गोदान एक्सप्रेस ट्रेन की है चेन पुलिंग के बाद यह ट्रेन टिटवाला और खडावली स्टेशन के बीच एक नदी पर बने ब्रिज पर ही रुक गई 40 सेकंड के वीडियो में रेलकर्मी खतरा मोल लेते हुए ट्रेन के नीचे जाता है और फिर अलार्म चेन को रीसेट करता है रेलवे ब्रिज की पटरियों पर किसी तरह संतुलन बनाते हुए यह रेल कर्मचारी  वापस कोच के दरवाजे तक आता है वीडियो में  साफ़ दिख रहा है कि नदी पर बने इस पुल पर ट्रेन के चेन अलार्म को रिसेट करना कितना खतरनाक था

सेंट्रल रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट है यह कर्मचारी
रेलवे के मुताबिक, खतरा मोल लेकर ट्रेन को सामान्य स्थिति में पहुंचाने वाले इस कर्मचारी का नाम सतीश कुमार है, जो सेंट्रल रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट हैं वीडियो पोस्ट करके रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सिर्फ इमर्जेंसी के हालात में ही चेन पुलिंग करें उधर, वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आई हैंबहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने रेलवे कर्मचारी की बहादुरी की जमकर तारीफ की वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने सुझाव दिया कि ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए रेलवे कर्मचारियों को बेहतर सुरक्षा संसाधन मुहैया कराए जाने चाहिएकुछ का कहना था कि ट्रेनों में शरारती तत्वों से निपटने के लिए सीसीटीवी लगने चाहिए

बार-बार चेन पुलिंग खतरनाक
आपातकालीन स्थिति में चलती ट्रेन को रोकने के लिए हर बोगी में एक चेन की सुविधा होती है, जिसे खींचने पर ट्रेन रुक जाती है लेकिन ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग कई बार बिना आपातकालीन स्थिति के ही चेन पुलिंग करते हैं इसकी वजह से कई बार ट्रेनें लेट हो जाती हैं इसकी वजह से रेलवे को भारी नुकसान भी झेलना पड़ता है चेन पुलिंग से कई बार केवल आर्थिक नुकसान ही नहीं, बल्कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने का खतरा भी बढ़ जाता है, जो यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है