राजस्थान में कोरोना हुआ बेकाबू, एक दिन में मिले 301 नए केस, भरतपुर में मिले आठ मरीज

जयपुर

राजस्थान में कोरोना अब बेकाबू होता नजर आ रहा है। शनिवार को मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के 301 नए केस सामने आए। भरतपुर में भी कोरोना के फ़ैलाने के संकेत मिले हैं। भरतपुर में आज 8 नए कोरोना मरीज मिले।

कोरोना के मामले में जयपुर जिले में स्थति ज्यादा ख़राब होती नजर आ रही हैजयपुर में अब कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा पैदा हो गया है पिछले 24 घंटे  में पूरे प्रदेश में 301 केस मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा 192  मामले जयपुर के हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए प्रशासन ने सभी अस्पताल संचालकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

राज्य में 22 जिले इस संक्रमण की चपेट में हैं। आज एक ही दिन में 17 जिलों में नए मरीज मिले हैं। आज जयपुर के अलावा जोधपुर में 32, अलवर में 14, कोटा में 13 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा में 9, भरतपुर 8, उदयपुर 5, अजमेर 6, गंगानगर, बीकानेर में 4-4, सीकर, धौलपुर में 3-3, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, टोंक में 2-2 और पाली, दौसा में एक-एक मरीज मिला है।

एक्टिव केस हुए 1247
इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या राज्य में 1247 हो गई है। जिसे दर से संक्रमण बढ़ रहा है, उससे सात दिनों में यह आंकड़े दोगुने से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि  इस बार रिकवरी रेट बहुत कम है। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 17 मरीज ही रिकवर हुए हैं।ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर माना जा रहा है।

इन जिलों में हैं एक्टिव
जयपुर में 796, जोधपुर में 126, बीकोनर में 47, अलवर में 43, कोटा में 42, अजमेर 41, भीलवाड़ा में 28, उदयपुर में 24, श्रीगंगानगर में 19, प्रतापगढ़ में 17, सीकर में 16, भरतपुर में 9, झुंझुनूं में 7, सिरोही में 7, टोंक में 5, धौलपुर में 5, हनुमानगढ़ में 5, पाली में 4, दौसा में 3, बाड़मेर, चुरू, झालावाड़ में एक—एक कोरोना का एक्टिव केस है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?