देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को दी ये सहूलियत | जानिए देश का पूरा हाल 

नई दिल्ली 

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है। इसी टेंशन के बीच सुप्रीमकोर्ट ने वकीलों को सहूलियत देने का आदेश दिया है और कहा है कि यदि वकील चाहें तो अदालत में वर्चुअल रूप से पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं। इधर बुधवार को देश में कराना के डरावने वाली आंकड़े सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में बहुत तेजी से रफ़्तार पकड़ी है और इस दौरान भारत में 4435 नए केस सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 23000 के पार पहुंच गई है।

SSC CGL 2023:SSC ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई | यहां देखिए डिटेल

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों की रिपोर्ट पर  सुप्रीम कोर्ट ने  बुधवार को चिंता जाहिर की और CJI डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) ने वकीलों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर वकील अदालत में वर्चुअल रूप से पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं। CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और अगर कोई वकील वर्चुअल रूप से अदालत में पेश होना चाहता है तो वे हो सकते हैं। साथ ही हाइब्रिड मोड भी चालू है।

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, “हमने बढ़ते कोविड मामलों पर अखबारों की रिपोर्ट देखी। वकील हाइब्रिड मोड का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन पेश होना चुनते हैं, तो हम आपकी बात सुनेंगे।” आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट काफी समय से हाईब्रिड मोड (फिजिकल और वर्चुअल) का सफलतापूर्वक प्रयोग कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने फिजिकल सुनवाई फिर से शुरू होने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ऐप और YouTube के माध्यम से संविधान पीठ की कार्यवाही का लाइव-स्ट्रीमिंग शुरू कर दिया है।

24 घंटों में 4435 ताजा कोरोना के मामले
इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 4435 कोरोना के मामले सामने आये हैं जबकि वर्तमान में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 23,091 है। देश में 24 घंटे में कोविड़ के 4400 से ज्यादा केस दर्ज किए गए है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 23000 के पार कर चुकी है। 25 सितंबर 2022, के बाद पहली बार है एक दिन में 4000 से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं। 25 सितंबर को कुल 4,777 मामले दर्ज किए गए थे।

ताजा मामलों के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,33,719) पहुंच गए है। वहीं, 15 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र से 4, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान से 1-1 मौतें दर्ज हुई हैं। केरल ने 4 पुरानी मौतों को कोविड सूची में जोड़ा है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई है। कोरोना मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए केंद्र सहित राज्यों सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे।

भारत में बढ़ते कोविड मामलों पर ध्यान देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट, जो वर्तमान में देश में बढ़ रहा है, उसके कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सतर्क रहने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

SSC CGL 2023:SSC ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई | यहां देखिए डिटेल

कैसे भुलाएं?

बस सात साल और करिए इंतजार! अब 2030 के बाद हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे आप

Good News: स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें | जानें नई दरें

भांजे की शादी में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन और गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का