हैदराबाद पहुंचने से पहले ही डेढ़ करोड़ के मोबाइल हो गए चोरी, भरतपुर में हुए बरामद, 6 गिरफ्तार

भरतपुर 

अमेजन (Amazon) द्वारा एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी द्वारा गुरुग्राम के बिलासपुर से हैदराबाद भेजे गए करीब डेढ़ करोड़ कीमत के 406 मोबाइल उनके डिजिटल लॉकर तोड़कर रास्ते में ही चोरी कर लिए गए। भरतपुर में इनको बरामद कर छह जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन मोबाइल को भरतपुर जिले पहाड़ी कस्बे से होते हुए गुरुग्राम लेकर जाया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार यह मोबाइल गुरुग्राम के बिलासपुर से हैदराबाद भेजे जाने के दौरान  डिजिटल लॉकर तोड़कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया। चोरी में ट्रांसपोर्ट कंपनी कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।  इसी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के दूसरे ट्रक में यह चोरी के मोबाइल ले जाए जा रहे थे। सभी मोबाइल ए प्लस कंपनी के बताए जा रहे हैं।

ऐसे पकड़ में आई वारदात
ट्रांसपोर्ट के मालिक ने रविवार को पहाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उनके ट्रक से जो मोबाइल चोरी हुए थे, उन्हें उसी कंपनी के ट्रक में पहाड़ी होते हुए गुरुग्राम लेकर जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पहाड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाया जिसमें टायर भरे हुए थे। टायरों के बीच 8 कार्टन में मोबाइल रखे हुए थे। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया, और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अमेजन ने 8 जून को 406 मोबाइल गुरुग्राम से हैदराबाद के लिए रवाना किए थे। लेकिन हैदराबाद पहुंचने से पहले ही कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर सभी मोबाइलों को चोरी कर लिया गया। यह ट्रांसपोर्ट कंपनी बिलासपुर के रहने वाले राहुल नाम के व्यक्ति की है। कंपनी के पास करीब 6 सौ ट्रक हैं। जो बड़ी कंपनियों का माल इधर से उधर पहुंचाते हैं।

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल

7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन