PHED के XEN ने मांगी तीन लाख घूस, एक लाख लेते हुए पकड़ा गया, दो लाख ले चुका था पहले

बाड़मेर 

ACB की टीम ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए PHED के एक XEN को एक लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया इससे पहले वह दो लाख रुपए ले चुका था। ACB अब उसके ठिकानों और बैंक खातों, लॉकरों को खंगाल रही है।

गिरफ्तार PHED XEN का नाम  जयप्रकाश गुप्ता है और वह बालोतरा में नियुक्त है। ACB बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुंडा ने बताया कि  परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जल जीवन मिशन अभियान के तहत होने वाले कार्य के बिल पास करने की एवज में  PHED XEN जयप्रकाश गुप्ता रिश्वत मांग रहे हैं। इसमें उसने करीब 1 करोड़ 21 लाख रुपए राशि का कार्य किया है, लेकिन जयप्रकाश गुप्ता बगैर रिश्वत लिए उसके बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। बकाया राशि पर 2.5 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत मांग रहे हैं।

सुंडा ने बताया कि सत्यापन में  बकाया राशि भुगतान करने के लिए 2.5 प्रतिशत के हिसाब से 3 लाख रुपए रिश्वत मांगने व उसी दिन परिवादी से दो लाख रुपए रिश्वत प्राप्त करने की पुष्टि की गई। शेष एक लाख बाद में देने पर सहमति हुई। इसके बाद XEN जयप्रकाश को उसके घर से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने बताया कि इससे पहले 6 जून को परिवादी से अधिशासी अभियंता 2 लाख रुपए ले चुका था

जस्टिस एसएस शिंदे राजस्थान हाइकोर्ट के नए CJ नियुक्त, जानिए कितना होगा कार्यकाल

UP में दर्दनाक हादसा: जयपुर से बिहार जा रहे कारोबारी परिवार की कार कंटेनर से टकराई, चार लोगों की मौत

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल

7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन