केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज: 2% DA बढ़ना तय, जानिए नए साल पर कितनी बढ़ेगी सैलरी

नई दिल्ली 

केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए नए साल का तोहफा मिलने वाला है अब लगभग यह तय हो गया है कि अगले साल यानी जनवरी-2022 में Central government employees के DA में कम से कम दो फीसदी की बढ़ोतरी होगी। बल्कि इसमें तीन फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। AICPI (अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) अक्टूबर तक के आंकड़ों के विश्लेषण से जनवरी 2022 के लिए बढ़ने वाले महंगाई भत्ते का रास्ता साफ होता दिख रहा है

ताजा सूचनाओं के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल की शुरूआती महीने में ही तोहफा जरूर मिलने जा रहा है बस, अब दिसंबर के AICPI आंकड़ों का इंतजार हो रहा है जो  जनवरी 2022 के अंत तक आएंगे AICPI अक्टूबर तक के आंकड़े जारी हो चुके हैं इंडेक्स फिलहाल 124.9 अंक तक पहुंच चुका है अभी इसमें नवंबर और दिसंबर के आंकड़े जुडेंगे दिसंबर के आंकड़े से उम्मीद है कि इंडेक्स 127-128 के बीच रह सकता है अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का उछाल तो तय है इसके बाद कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 33 फीसदी पहुंच जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से महंगाई भत्ता 31 फीसदी मिल रहा है

2 या 3 फीसदी और बढ़ेगा DA
अक्टूबर तक AICPI इंडेक्स 124.9 तक पहुंचा है लेबर मिनिस्‍ट्री के अक्टूबर 2021 के AICPI के आंकड़े को देखें तो इंडेक्‍स में 1.6 अंक की बढ़ोतरी हुई है विशेषज्ञों के अनुसार  All-India CPI-IW के मौजूदा आंकड़ों से साफ है कि DA में 2% का इजाफा होना तय है अगर नवंबर में यह आंकड़ा बढ़ता है तो DA में दिसंबर तक 3 फीसदी तकभी बढ़ोतरी संभव है नवंबर में All-India CPI-IW में गिरावट आई तो महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी इजाफे की संभावना कम है

4 फीसदी DA बढ़ने की संभावना कम
विशेषज्ञों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी का इजाफा होने की संभावना बहुत कम है क्योंकि इसके लिए AICPI IW का आंकड़ा 130 अंक से ऊपर होना चाहिए लेकिन, अभी इसके लिए करीब 5 अंक की जरूरत है, जो अगले दो महीने में संभव नहीं है इसलिए ज्यादा से ज्यादा DA में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है 3 फीसदी बढ़ने के बाद कुल DA 34 फीसदी हो जाएगा और  2 फीसदी बढ़ता है तो कुल DA 33 फीसदी होगा

2 फीसदी DA बढ़ने पर Level 1 के केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ते  (Dearness allowance) पर 360 रुपए महीने का इजाफा होगा इसके अलावा उनका TA भी बढ़ेगा वहीं, 3 फीसदी DA बढ़ने पर यह बढ़ोतरी 540 रुपए महीना होगी पर 3 फीसदी का इजाफा तभी साफ होगा जब नवंबर 2021 AICPI का डेटा आ जाएगा

33% DA होता है तक ऐसे करिए सैलरी कैलकुलेशन

  • Basic Pay- 18,000 रुपए
  • 33 फीसदी DA- 5940 रुपए
  • DA में इजाफा- 360 रुपए महीना
  • 27 फीसदी HRA – 5400 रुपए
  • यात्रा भत्‍ता (TA)- 1350 रुपए
  • TA पर DA- 446 रुपए
  • 1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 31,136 रुपए
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?