रेलवे कर्मचारियों के DA में एकसाथ बम्पर हाइक, मोटा एरियर भी मिलेगा, इन कर्मचारियों को होगा फायदा

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

रेल ने अपने कर्मचारियों के DA में बम्पर हाइक का ऐलान किया है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे बोर्ड ने इसके आदेश जारी किए। इन कर्मचारियों को मोटा एरियर भी मिलेगा। DA में बढ़ोतरी का यह फायदा छठे वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले रेल कर्मचारियों को मिलेगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 और 1 जनवरी 2022 से लागू की गई है।

रेलवे बोर्ड के जारी आदेशों के अनुसार रेल कर्मचारियों  के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance hike) में एकसाथ 14 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। ये वे कर्मचारी हैं, जो छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत सैलरी पा रहे हैं। इस हाइक से इनकी सैलरी में हजारों रुपए की बढ़ोतरी होगी। साथ ही 10 महीने का मोटा एरियर भी मिलेगा।

रेलवे बोर्ड ने महंगाई भत्ते में दो बार में बढ़ोतरी की है। उसका कहना है कि जो कर्मचारी छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2021 और 1 जनवरी 2022 से बढ़ोतरी की गई है।

कब कितनी बढ़ोतरी
छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी उठा रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते  में 1 जुलाई 2021 से 7 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। यानि अब यह 189 फीसद से बढ़कर 196 फीसद हो गया है। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्‍ते में फिर से 7 फीसद की बढ़ोतरी कर दी है। इससे यह 196 फीसद से बढ़कर 203 फीसद हो गया है। रेलवे बोर्ड के इस फैसले से रेल कर्मचारियों को दोहरा फायदा होगा। रेलवे बोर्ड ने फाइनेंस डायरेक्‍ट्रेट और मिनिस्‍ट्री ऑफ रेलवे से मंजूरी लेने के बाद यह फैसला लागू किया है।

गुजरात में दर्दनाक हादसा: नमक फैक्ट्री की दीवार गिरी, मलबे में दबकर 12 की मौत, 20 घायल

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: ज्ञानवापी सर्वे पर रोक से इनकार, जहां ‘शिवलिंग’ मिला उसे पूरी सुरक्षा दी जाए, पर नमाज में बाधा नहीं आए

डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

चर्बी की गांठ (लिपोमा) का कारण, उपचार, घरेलू नुस्खे

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा