चर्बी की गांठ (लिपोमा) का कारण, उपचार, घरेलू नुस्खे

Health Capsule

डॉ. युवराज तेज, आरोग्य भारती 


लिपोमा (Lipoma) या बिना दर्द वाली चर्बी की गांठ का इलाज करने का सबसे सुरक्षित और प्राकृतिक तरीका आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इस देसी घरेलू नुस्खे से मात्र एक सप्ताह में 100% लिपोमा का इलाज हो जाएगा।

लाइपोमा दरअसल चर्बी की गांठें होती हैं। इन गांठों में किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं होता है और यह गांठें ज्यादातर गर्दन, हाथ और पैरों पर पाई जाती हैं। कुछ लोग इन गांठों को देखकर परेशान हो जाते हैं कि कहीं ये कैंसर तो नहीं। लेकिन ऐसा नहीं है। लाइपोमा और कैंसर की गांठों में सबसे बड़ा फर्क होता है कि लाइपोमा की गांठें मुलायम होती हैं और हिलती हैं जबकि कैंसर वाली गाँठ सख्त होती हैं और वह हिलती नहीं हैं।

लाइपोमा की गांठें आपकी त्वचा के अंदरूनी हिस्से में होती हैं जो एक से तीन सेंटीमीटर तक मोटी हो सकती हैं। इन छोटी गांठों में ना तो कभी दर्द होता है और ना ही ये कभी कोई नुकसान पहुंचाती हैं।

अगर किसी व्यक्ति के शरीर पर लाइपोमा की गांठें हैं तो निश्चिन्त रहिये ये कोई गंभीर बीमारी नहीं है और लाइपोमा की गांठें खिसकती भी हैं। ये अपनी पोजीशन बदल सकती हैं। जब यह गांठें बड़ी हो जाती हैं तब ये थोड़ी बुरी सी दिखने लगती हैं। बस यही एक परेशानी सामने आती है।

लाइपोमा या चर्बी की गाँठ बनने का सही कारण आज तक पता नहीं चल पाया है। इसीलिए इन गांठों का सही कारण बता पाना बेहद कठिन हैं। कुछ लोग बोलते हैं कि मोटापे की वजह से ये गांठे हो जाती हैं लेकिन लाइपोमा का मोटापे से कोई सम्बन्ध नहीं है।

लिपोमा / चर्बी की गांठ का घरेलू इलाज
हाथ, गर्दन या शरीर के किसी भी हिस्से में अगर चर्बी की गांठे (लाइपोमा) बन गई हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। क्यूंकि इसका इलाज इतना आसान है कि आप सोच भी नहीं सकते। नीचे दिए हुए घरेलू तरीकों को आजमाएं और आपकी चर्बी की गांठें एकदम छूमंतर हो जायेंगी।

सुबह की दौड़
सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए  कि ये गांठें चर्बी की होती हैं अर्थात अगर चर्बी पिघलेगी तो यह गांठें भी पिघल जायेंगी। तो सबसे पहले सुबह उठकर दौड़ना शुरू कीजिए जिससे आपके शरीर में जो फालतू चर्बी है तो कम होना शुरू हो जाएगी। एक सप्ताह में ही देखते ही देखते आपकी लाइपोमा की गांठें छोटी होती चली जाएंगी। अगर 2 महीने तक आपने रोजाना दौड़ लगायी तो ये गांठें बिल्कुल पिघल जायेंगी। इसलिए रोजाना 5 से 10 मिनट दौड़ जरूर लगायें।

तला भुना और जंक फूड कम खायें
यूँ तो लाइपोमा का सही कारण डॉक्टरों को भी नहीं पता होता लेकिन डॉक्टर हमेशा सलाह देते हैं कि तला भुना खाना और जंक फूड से दूरी ही बनाए रखें।आपको यकीन ना हो तो आप एक सप्ताह रोजाना खूब तला भुना और जंक फूड खाकर देखें। आप देखेंगे कि आपकी गांठें और बड़ी होने लगी हैं। इसलिए बाहर की तली भुनी चीज़ें और जंक फूड खाना तुरंत बंद कर दें।

आटा और शहद का लेप
ये बहुत ही आसान घरेलू तरीका है। आटा तो सबके घरों में होता ही है और शहद आप बाजार से ला सकते हैं। एक कटोरी में थोड़ा सा आटा लें और इतनी ही समान मात्रा में इसमें शहद मिला लें। अब दोनों को घोलकर एक लेप तैयार करें और इस लेप को अपनी गांठों पर लगाएं और ऊपर से किसी नैपकिन से ढक लें ताकि मक्खियाँ ना बैठें। इसे आप 2 से 3 घंटे ऐसे ही छोड़ दें और अगर आप फ्री हैं तो सारा दिन लगा रहने दें। शाम को इसे छुटा लें और अगले दिन फिर से यही प्रक्रिया करनी है। आप देखेंगे कि कुछ सप्ताह में गांठें गायब होने लगेंगी।

डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा