डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

मथुरा 

बृज कला केंद्र मथुरा के बृजधाम में आयोजित डॉ.सत्यदेव आजाद द्वारा रचित ‘वाक कला’ के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से आए केंद्रीय हिंदी परामर्शदात्री के सदस्य डॉ. हरि सिंह ने बातचीत करने की कला को वाणी का संयम  बताते हुए कहा कि वाणी से ही व्यक्तित्व की पहचान होती है।

इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष डॉ. सत्यमित्र ने कहा कि वेदों की शिक्षा से जुड़ी यह वाक-कला पुस्तक सर्व हितकारी है। पुस्तक के लेखक  डॉ.सत्यदेव आजाद ने शब्द को ब्रह्म  की संज्ञा दी और अपनी इस कृति के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। बृजधाम के सचिव रामप्रकाश बंसल ने पुस्तक को अनूठी कृति बताया।

विमोचन समारोह में अवधेश शर्मा, सीमा शर्मा, निधि मिनल, सुमन पाठक, शालिनी शर्मा उपस्थित रहे। विजय मित्तल, डॉ. खेमचंद, राजेश रामा, देवराज दीक्षित, प्रदीप भारद्वाज, सत्यव्रत की सक्रिय भूमिका रही। आगरा से पधारे आकाशवाणी के प्रसारण अधिकारी मुकेश वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

आगरा में दिनदहाड़े ज्वैलर ​​​​​​​की कनपटी पर तमंचा लगा 10 लाख के गहने और कैश लूट ले गए बदमाश

राजस्थान में हादसे दर हादसे, 16 लोगों की मौत, इनमें चार एक ही परिवार के

पहली बीवी का इंतकाम: खुद के साथ परिवार के 4 सदस्यों को जिन्दा जलाकर मार डाला, जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम

काले हिरण का शिकार कर ले जा रहे बदमाशों ने SI समेत 3 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भूना

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर