गुजरात में दर्दनाक हादसा: नमक फैक्ट्री की दीवार गिरी, मलबे में दबकर 12 की मौत, 20 घायल

मोरबी 

गुजरात के मोरबी जिले के हलवद में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। हलवद GIDC स्थित सागर सॉल्ट नाम की एक फैक्ट्री की दीवार गिर गई इस हादसे में पांच महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है अभी  यह पता नहीं चल पाया है कि दीवार किस वजह से गिरी।

मृतकों और घायलों को जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया। घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। घायलों में कईयों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

जिस समय हादसा हुआ उस समय वहां करीब 30 मजदूर काम कर रहे थे। ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि कुछ मजदूरों के बच्चे भी उनके साथ थे, जो हादसे का शिकार हो गए हैं। बच्चों के बारे में कंपनी से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। हादसे के करीब आधा घंटे पहले तक यहां 40 से ज्यादा मजदूर नमक की पैकिंग कर कर रहे थे। इनमें से कई खाना खाने बाहर चले गए थे। नहीं तो और मजदूरों की मौत हो जाती। कंपनी के कुछ श्रमिकों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए मजदूर राधनपुर तहसील के गांवों के रहने वाले हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान शुरू किया।

मोदी ने जताया दुःख
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मोरबी में दीवार गिरने का हादसा हृदय विदारक है इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं घायल जल्द ठीक हों स्थानीय प्रशासन लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है पीएम मोदी ने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है

मृतकों की सूची 

  • रमेशभाई नरसिम्हाभाई खिराना
  • श्यामभाई रमेशभाई कोली
  • रमेशभाई मेघाभाई कोली
  • दिलाभाई रमेशभाई कोली
  • दीपकभाई सोमानी
  • राजूभाई जेरामभाई
  • दिलीपभाई रमेशभाई
  • शीतबेन दिलीपभाई
  • राजीबेन भरवाड
  • देवीबेन भरवाड
  • काजलबेन जेशाभाई
  • दक्षाबेन रमेशभाई कोली

85 हजार थर्ड ग्रेड टीचर्स को बड़ा झटका, फिर से करना होगा तबादले के लिए आवेदन

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: ज्ञानवापी सर्वे पर रोक से इनकार, जहां ‘शिवलिंग’ मिला उसे पूरी सुरक्षा दी जाए, पर नमाज में बाधा नहीं आए

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने भेजी राजस्थान सहित पांच राज्यों में हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश, यहां जानिए डिटेल

डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

चर्बी की गांठ (लिपोमा) का कारण, उपचार, घरेलू नुस्खे

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा