रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

देश की करोड़ों मां को खुश करने वाली खबर रेलवे के सफर के दौरान उनको कई समस्याओं को फेस करना पड़ता है। उनमें से एक समस्या का रेलवे समाधान करने जा रहा है। इस सुविधा को अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया हैट्रायल के बाद ट्रेन के सभी रुट पर इसे शुरू किया जाएगा

दरअसल ट्रेन  में लाखों की संख्या में महिलाएं अपने नवजात के साथ डेली ट्रैवल करती हैं छोटे बच्चों को ट्रेन में लेकर चलने में माताओं को बड़ी परेशानी होती है, खासतौर पर उन्हें बर्थ पर सुलाने में ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने एक नई सुविधा नवजात बच्चों (New Born Baby) के लिए शुरू की हैबच्चों को साथ लेकर ट्रैवल करते वक्त माताओं को कोई परेशानी न हो इसलिए रेलवे ने ट्रेन में बेबी बर्थ लगाने (Baby Berth Facility in Train)  का फैसला किया है इस सुविधा को अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है

बेबी बर्थ की इस सुविधा को उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में शुरू किया गया है बेबी बर्थ (Baby Berth) की सुविधा लोअर बर्थ (Lower Berth) में दी गई है इससे मां को बच्चों को लेकर सोने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगीअगर रेलवे की बेबी बर्थ की यह सुविधा सफल रहती है तो जल्द ही इसे बहुत सी ट्रेनों में अप्लाई किया जाएगा

बेबी बर्थ की इस सुविधा को सबसे पहले रेलवे के लखनऊ डिवीजन (Lucknow Division) ने शुरू की थी इसमें ट्रेन के लोअर बर्थ में एक छोटी सी अतिरिक्त सीट लगाई जाती है  इसके साथ ही बच्चों को एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए एक स्टॉपर (Stopper) भी लगाया गया है जिससे बच्चे सीट से बाहर न गिरे और वह सुरक्षित तरीके से आराम से सो सकें

इस बर्थ से बच्चों को लेकर ट्रैवल करने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके साथ ही यह सीट फोल्डेबल है जिसे माएं जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकती हैं

ट्विटर पर हो रही है तारीफ़, मिल रही है सलाह
ट्विटर पर लोग इस पहल को लेकर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैंकुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ सलाह दे रहे हैं रिचा चौधरी नाम की एक यूजर ने Baby Berth को सभी ट्रेन में लगाने की सलाह देते हुए लिखा एक मां के तौर पर बच्चे के साथ सफर करते हुए वो भी कंफर्टेबल फील करना चाहती हैं Chhabiy नाम के ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट में रेलवे को Baby Berth की लंबाई बढ़ाने की सलाह दी गई एक व्यक्ति ने बेबी सीट को Awesome कहते हुए बताया कि 3 साल पहले उनका एक साल का बच्चा जगह की कमी की वजह से नीचे गिर गया था

गोविंद देव मंदिर के महंत की बहू ने फंदे से लटककर किया सुसाइड

ASI ने मुल्जिम से बरामद दस हजार रुपए घूस मानकर अपनी जेब में रखे और मामला रफादफा करने को दस हजार फिर मांगे तो ACB के हत्थे चढ़ा

शादी से लौटे तो सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, ट्रेलर ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, हवा में उछले बाराती, 4 की मौत

CGST का राजस्थान में सबसे बड़ा एक्शन: जीएसटी चोरी करने वाली फर्मों का रैकेट पकड़ा, 350 करोड़ के फर्जी बिल, 60 करोड़ से अधिक का इनपुट

रेलवे में अब बाहुबलियों का बोलबाला खत्म, सरकार ने उठाया ये कदम

भाजपा में सुनील बंसल का बढ़ेगा कद, राष्ट्रीय राजनीति में आएंगे, अब तीन राज्यों की जिम्मेदारी

गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का केस, धमकी मिली; भंवरी जैसा कर देंगे हाल

पुल पर हुई चेन पुलिंग तो लोगों को बचाने जान पर खेल गया रेलकर्मी, देखें वीडियो