SSC JE Recruitment 2023: जेई के 1324 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, इस डेट तक करें अप्लाई

नई दिल्ली 

SSC JE Recruitment 2023: केंद्र सरकार में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल) भर्ती 2023 के लिए आवेदन का प्रोसेस गुरूवार से शुरू कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 16 अगस्त की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1324 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 613 अनारक्षित, 121 EWS, 288 OBC, 96 ST और 206 पद SC वर्ग के हैं। जेई परीक्षा अक्टूबर में संभावित है। माना जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया खत्म कराने के बाद आयोग की तरफ से परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। कुछ पदों के लिए दो साल का अनुभव मानेगा गया है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 और पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। दोनों पेपर आब्जेक्टिव टाइप के होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी।

आवेदन शुल्क
एसएससी जेई 2023 का आवेदन शुल्क 100 रुपए है। महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों से आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आवेदन पत्र में संशोधन और संशोधन शुल्क जमा करने के लिए 17 अगस्त से 18 अगस्त की रात ग्यारह बजे तक का अवसर मिलेगा।

पदों का ब्यौरा 
बीआरओ

  • जेई (सी): 431
  • जेई (ईएंडएम): 55

सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्मटमेंट

  • जेई (सी): 421
  • जेई (ई): 124

केंद्रीय जल आयोग

  • जेई (सी): 188
  • जेई (एम): 23

 

फरक्का बैराज परियोजना

  • जेई (सी): 15
  • जेई (एम): 6

 

सैन्य इंजीनियर सेवा

  • जेई (सी): 29
  • जेई (ईएंडएम): 18

 

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स)

  • जेई (सी): 7
  • जेई (एम): 1

 

राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन

  • जेई (सी): 4
  • जेई (ई): 1
  • जेई (एम): 1

कुल रिक्तियां: 1,324

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • फिर लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Q1 results: पंजाब नेशनल बैंक ने की जमकर कमाई, इतना उछल गया मुनाफा, शेयर में भी उछाल

मुलाकात…