‘लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे, यही डिब्बा गोल करेगी…’ |  राजस्थान में पीएम मोदी का बड़ा हमला और ‘इंडिया’ के जवाब में दिया ये नया नारा

सीकर

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को राजस्थान के सीकर की जनसभा में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और कहा कि इन दिनों लाल डायरी का नाम सुनकर कांग्रेस के बड़े नेताओं की हालत खराब है इस डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे बंद हैं अगर इसके पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे ये लाल डायरी कांग्रेस सरकार का डिब्बा गुल करने जा रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यह बात राजस्थान की गहलोत सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की कथित लाल डायरी का जिक्र करते हुए कही पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने सरकार चलाने के नाम पर लूट की दुकान चलाई हैलूट की इस दुकान का सबसे ताजा उदाहरण हैं राजस्थान की लाल डायरी लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे बंद हैं लोग कहते हैं कि अगर इसके पन्ने खुलेंगे तो कांग्रेस सरकार का डिब्बा गुल हो जाएगा

मोदी ने कहा कि कितनी ही ताकत लगा लें, लेकिन लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है। लाल डायरी के नाम से ही कांग्रेस के नेताओं की बोलती बंद हो रही है। लोकतंत्र में सरकार को अपने काम का हिसाब देना पड़ता है, लेकिन जो चार साल सिर्फ सोएगा, वो काम का हिसाब कैसे देगा? इन लोगों ने सरकार का हर दिन आपसी खींचतान, वर्चस्व की लड़ाई में बर्बाद किया है।

पीएम मोदी ने कहा, राज्य सरकारों की एक और जिम्मेदारी होती है नागरिकों की सुरक्षा की कानून-व्यवस्था की लेकिन कांग्रेस सरकार ये भी नहीं कर पा रही है, आए दिन गैंगवार की खबरों ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को उसकी साख को बिगाड़ दिया है

‘INDIA’ गठबंधन पर भी निशाना
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी कांग्रेस भी वही कर रही है  UPA के कुकर्म याद न आएं इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है

PM Narendra Modi ने कहा जैसे आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के लिए ‘क्विट इंडिया’ का नारा दिया था, वैसे ही समृद्ध भारत बनाने के लिए भ्रष्टाचार क्विट इंडिया, आतंकवाद क्विट इंडिया, परिवारवाद क्विट इंडिया जैसे नारे की जरूरत है।

गहलोत बोले- लाल डायरी कुछ है ही नहीं
इस बीच मोदी के भाषण के तत्काल बाद CM अशोक गहलोत की भी लाल डायरी को लेकर सफाई आ गई उन्होंने कहा,  लाल डायरी है ही नहीं लाल डायरी की बात कपोल कल्पित है बीजेपी को आने वाले समय में लाल झंडी दिखा दी जाएगी उन्होंने कहा, मोदी और उनकी पार्टी हमसे घबरा गई है, इसलिए ऐसे दावे कर रहे हैं पीएम पद की गरिमा होती है लेकिन वे हमारे मंत्री रहे गुढ़ा को मोहरा बना रहे हैं

क्या है ‘लाल डायरी’ में?
लाल डायरी को लेकर गुढ़ा खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं, लेकिन मगर कह रहे हैं कि इसमें विधायकों के लेन-देन का हिसाब है बीजेपी का हेलिकॉप्टर खाली क्यों गया था और बीजेपी के विधायक अपनी पार्टी के बाड़ेबंदी से क्यों भागे थे उसका भी जिक्र है राजस्थान क्रिकेट एसोशिएसन के चुनाव का हिसाब-किताब भी है वो कहते हैं कि चुनाव से पहले सब सामने आ जाएगा

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

SSC JE Recruitment 2023: जेई के 1324 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, इस डेट तक करें अप्लाई

Q1 results: पंजाब नेशनल बैंक ने की जमकर कमाई, इतना उछल गया मुनाफा, शेयर में भी उछाल

मुलाकात…