तीन साल में पगार मिली तीस लाख, खर्च किए तीन करोड़ | फिर CBI के शिकंजे में ऐसे फंसा रेलवे का यह अफसर, मामला दर्ज

सार: रेलवे के एक अफसर की काली कमाई जानेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे। रेलवे के इस अफसर को तीन साल में पगार तीस लाख रुपए मिली। लेकिन उसने तीन साल में करीब तीन करोड़ चल-अचल संपत्तियां अर्जित करने में खर्च कर दिए। सीबीआई की नोटिस में यह मामला सामने आया तो उसने ऐसा जाल बुना कि यह अफसर उसमें फंस गया। पचास  हजार की रिश्वत लेते हुए जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसकी काली कमाई की पूरी लिस्ट खुलती चली गई। एक करोड़ से ज्यादा कैश तो उसके बैंक लॉकर से बरामद किए गए। गहने,जमीन जायदाद और FD अलग।

हंसी जिंदगी की सरगम…


अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें


लखनऊ। रेलवे में काली कमाई के जरिए अकूत दौलत इकट्ठा करने वाले रेलवे के इस अफसर का नाम अरुण कुमार मित्तल है। उसके खिलाफ सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया है। यह अफसर नॉर्दन रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर (निर्माण) के पद पर तैनात था।

आपको बता दें कि CBI ने अरुण कुमार मित्तल को दिसंबर में निजी कंपनी के ठेकेदार सुनील कुमार श्रीवास्तव से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद जब CBI ने जब उसके आवास, लॉकर और बैंक खातों को खंगाला तो उसकी अकूत दौलत की लिस्ट खुलती चली गई। उसके ठिकानों से एक करोड़ कैश  और लाखों के जेवरात बरामद हुए थे।

जांच में सामने आया कि जनवरी 2020 से दिसंबर 2022 के बीच अरुण ने अपने व परिजनों के नाम करीब 3.08 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां अर्जित की। जबकि इस अवधि में उसकी कुल आय 30.26 लाख थी, जिसमें से 20.50 लाख रुपए व्यय भी किए थे। जांच में करीब 2.98 करोड़ रुपए गैरकानूनी तरीके से अर्जित किए जाने और चल-अचल संपत्तियों में निवेश करने की पुष्टि पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

बैंक लॉकर में मिले एक करोड़
CBI अधिकारीयों के अनुसार अरुण कुमार के आवास को खंगाला तो 36 लाख रुपए  कैश मिला था। इसके बाद बैंक के लॉकर खंगाले तो तो अफसर चकित रह गए। तीन बैंक लॉकरों में 1.02 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ। इसके अलावा लॉकर से 11 लाख के जेवरात, 75 लाख की एफडीआर और परिजनों के खाताें में 20 लाख रुपए होने का भी पता चला।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, सड़क पर उतरे प्रदेशभर के चिकित्सक | बिल के खिलाफ प्राइवेट हॉस्पिटल में चिरंजीवी-RGHS के तहत इलाज किया बंद

हंसी जिंदगी की सरगम…

CGST के असिस्टेंट कमिश्नर के राजस्थान-गुजरात के ठिकानों पर CBI की रेड में मिला बड़ा खजाना, 42 लाख कैश, महंगी घड़ियां और कैश बरामद, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

बजट के पुराने पन्ने पढ़ने पर CM गहलोत बेहद नाराज, गिर सकती है किसी भी अफसर पर गाज, जांच कमेटी गठित, CS तलब | भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला- बोली; पेपर लीक के बाद अब बजट भी लीक

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल