बजट के पुराने पन्ने पढ़ने पर CM गहलोत बेहद नाराज, गिर सकती है किसी भी अफसर पर गाज, जांच कमेटी गठित, CS तलब | भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला- बोली; पेपर लीक के बाद अब बजट भी लीक

जयपुर 

बजट भाषण के दौरान शुक्रवार को विधानसभा में शर्मनाक स्थिति का सामना करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद नाराज हैं। इसकी गाज अब कसी पर भी कर सकती है। इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव उषा शर्मा के साथ ही वित्त विभाग के अधिकारियों को तलब कर लिया है और जांच कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। (ऊपर का चित्र गुरूवार का जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने अधिकारियों के साथ राजस्थान के बजट को अंतिम रूप दे रहे थे)

सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट, बजट की दूसरी प्रति मंगाई, हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित | सरकार की बड़ी किरकिरी

दरअसल आज विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुराने बजट का एक हिस्सा पढ़ दिया था और इसे वह करीब छह मिनट तक पढ़ते रहे। राजस्थान विधान सभा में बजट भाषण के दौरान ऐसा पहली बार हुआ जब एक सीएम को शर्मनाक स्थिति से गुजरना पड़ा। गलती का अहसास तब हुआ जब महेश जोशी ने टोका। इसके बाद विधानसभा में इतना हंगामा हुआ कि स्वयं स्पीकर सीपी जोशी और मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत को माफी मांगनी पड़ी। इसी हंगामे के बीच सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा।

Rajasthan Budget Complete Update: आख़िरी गियर में सरकार, बौछार ही बौछार | सौ यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं का रोडवेज में आधा किराया और OPS, नए जिलों के गठन पर कही यह बात, पांच सौ में मिलेगा सिलेंडर, एक लाख नई नौकरियां, जानिए और किसको क्या मिला

सीएम से हुई इस चूक के बाद राजस्थान विधानसभा में बजट बनाने वालों पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बजट में इतनी बड़ी गलती कैसे हुई। सीम भी अधिकारियों पर बेहद नाराज हैं। इस स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है यह पता लगाने के लिए जांच कमेटी  गठित कर दी गई है।  कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस पर एक्शन लिया जाएगा

ब्यूरोक्रेट्स में खलबली
फ़िलहाल ब्यूरोक्रेट्स में खलबली मची हुई है
राजस्थान के बजट  को बनाने के लिए 4 IAS अफसर और एक RAS अफसर 105 दिनों  तक लगे हुए थे महज 6 से 5 मिनट की गलती से सारी मेहतन पर पानी फिर गयाअब इसकी गाज किस पर गिरेगी; यह देखने वाली बात है बजट को तैयार करने में मुख्य किरदार वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा का है 3 अन्य साथी आईएएस के साथ मिल कर इस बजट को तैयार किया गयावित्त व्यय सचिव नरेश कुमार ठकराल भी बजट प्लानर में शामिल थेवित्त बजट सचिव रोहित गुप्ता की जिम्मेदारी बजट भाषण तैयार करने की थी।  जबकि वित्त राजस्व सचिव कृष्ण कांत पाठक की राजस्व व्यवस्था और उसका प्लान तैयार करने की थी

ऐसे पकड़ में आई गड़बड़ी
सीएम अपने आखिरी बजट भाषण में कह रहे थे कि उन्होंने 125 दिन का काम 100 दिनों में पूरा किया है यह घोषणा सीएम ने 2022 के बजट में की थी इस लाइन का जिक्र सुनते ही तत्काल वित्त सचिव अखिल अरोड़ा ने मुख्य सचेतक महेश जोशी को अपने पास बुलाया और उनको सीएम से हुई भारी चूक के बारे में बताया जिसके बाद महेश जोशी सीएम की सीट पर गए और उन्हें बजट पढ़ने के दौरान हुई गलती का अहसास कराया

भाजपा हुई आक्रामक; बोली- पेपर लीक के बाद अब बजट लीक 
इस बीच इस मामले को लेकर भाजपा बेहद आक्रामक हो गई है भाजपा ने पेपर लीक के बाद बजट लीक का आरोप लगा दिया भाजपा ने सदन में जमकर हंगामा कियाजिसके चलते बजट सत्र को दो बार स्थगित करना पड़ा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री बिना चैक किए 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे, आप समझ सकते हैं कि उनके हाथ में प्रदेश कितना सुरक्षित  हैये इतिहास में पहली बार हुआ है

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस की लीक सरकार में कुछ भी संभव हैसांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक हो जाने के बाद आज बजट लीक हो गया,आखिर राजस्थान की कांग्रेस सरकार लोकतंत्र और संसदीय पपरम्पराओं को कब तक अपमानित करती रहेगी ? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ा…राजस्थान में अब बजट भी लीक… केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी बोले कि पेपर लीक के बाद अब राजस्थान का बजट भी लीक! गहलोत जी एक कॉपी तो अपने पास भी रखते, पुराना नहीं पढ़ना पड़ता

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

Rajasthan Budget Complete Update: आख़िरी गियर में सरकार, बौछार ही बौछार | सौ यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं का रोडवेज में आधा किराया और OPS, नए जिलों के गठन पर कही यह बात, पांच सौ में मिलेगा सिलेंडर, एक लाख नई नौकरियां, जानिए और किसको क्या मिला

सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट, बजट की दूसरी प्रति मंगाई, हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित | सरकार की बड़ी किरकिरी

शराब की दुकान चलने देने के लिए SHO और हैड कांस्टेबल ने मांगे 30 हजार, ACB ने 25 हजार लेते हुए दबोचा

सुप्रीम कोर्ट में जजों कोटा हुआ पूरा, केंद्र सरकार ने दो और जजों के नामों को दी हरी झंडी

रेलवे के 82 साल के रिटायर कर्मचारी ने 32 साल पहले ली थी 100 रुपए की घूस, कोर्ट से अब ये आया फैसला

करोड़ों लोगों को RBI का फिर बड़ा झटका, महंगे होंगे कार और होम लोन, इतना बढ़ा दिया रेपो रेट | लगातार छठी बार बढ़ी रेपो रेट

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल