राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, सड़क पर उतरे प्रदेशभर के चिकित्सक | बिल के खिलाफ प्राइवेट हॉस्पिटल में चिरंजीवी-RGHS के तहत इलाज किया बंद

जयपुर 

राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ प्रदेश भर के चिकित्सक लम्बी लड़ाई के मूड में हैं। शनिवार को जयपुर सहित प्रदेशभर में चिकित्सक बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे और जगह-जगह प्रदर्शन किया। इस बीच आंदोलन को लेकर बनी जॉइंट एक्शन कमेटी ने प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में सभी सरकारी योजनाओं के बहिष्कार करने का फैसला किया। यानी बिल वापसी तक निजी अस्पतालों के डॉक्टर RGHS (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) और चिरंजीवी योजना के तहत इलाज नहीं करेंगे।अब कैश या मेडिक्लेम पर ही प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज होगा।

हंसी जिंदगी की सरगम…

जॉइंट एक्शन कमेटी ने सरकार की प्रवर समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया। पीएचएनएस के सचिव डॉ. विजय कपूर ने कहा कि सरकार की मंशा राइट टू हेल्थ बिल को लाने की है। हमसे सिर्फ सुझाव मांगे जा रहे है। उन्होंने कहा कि हम इस बिल को किसी सूरत में बर्दास्त नहीं करेंगे। जब तक इस बिल को वापस नहीं लिया जाता है तब तक सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, आरजीएचएस व अन्य सभी योजनाओं के तहत इलाज नहीं करेंगे।

इससे पहले शनिवार सुबह जेएमए में बिल के विरोध में सभी डॉक्टर्स एकत्रित हुए। जहां से डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ एसएमएस मेडिकल कॉलेज से त्रिमूर्ति सर्किल तक रैली निकाली। वहीं राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में शनिवार को प्रदेशभर में निजी अस्पताल, सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, सभी डायग्नोसिस सेंटर व मेडिकल सेंटर बंद रहे। बंद को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ, मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन व फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने समर्थन दिया है।

बिल के विरोध में आज प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने अपने-अपने हॉस्पिटल में आज सुबह 8 बजे से कल सुबह तक ओपीडी और इमरजेंसी सर्विस को बंद रखा है। इसके साथ ही अब निर्णय किया है कि हॉस्पिटल में चिरंजीवी योजना और आरजीएचएस के तहत इलाज करवाने आने वाले मरीजों को इस योजना के तहत ट्रीटमेंट सुविधा नहीं दी जाएगी।

स्टेट जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्य डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि आज हमने इस बिल के विरोध में सभी हॉस्पिटल में 2 घंटे ओपीडी का बहिष्कार करके सरकार को एक मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम आगे इससे भी बड़ा विरोध और आंदोलन करेंगे।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

हंसी जिंदगी की सरगम…

CGST के असिस्टेंट कमिश्नर के राजस्थान-गुजरात के ठिकानों पर CBI की रेड में मिला बड़ा खजाना, 42 लाख कैश, महंगी घड़ियां और कैश बरामद, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

बजट के पुराने पन्ने पढ़ने पर CM गहलोत बेहद नाराज, गिर सकती है किसी भी अफसर पर गाज, जांच कमेटी गठित, CS तलब | भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला- बोली; पेपर लीक के बाद अब बजट भी लीक

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल