कोटा से शुरू हुआ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य जागृति अभियान

कोटा 

भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के  प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य जागृति अभियान की शुरुआत शुक्रवार को  कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा  और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सर्वेश्वर शर्मा ने की। इस मौके पर स्वास्थ्य जागृति पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से कोटा में 150 करोड़ से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है जिसमें गंभीर मरीजों का इलाज अब कोटा में ही हो रहा है। कोटा में प्रथम किडनी ट्रांसप्लांट भी सक्सेज रहा है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  स्वस्थ भारत की कल्पना करते हुए आयुष्मान भारत योजना प्रारम्भ  की जिसके तहत 10 करोड़ जरूरतमंद परिवारों को फायदा हुआ। इस योजना के तहत पांच लाख रूपए तक का  मुफ्त इलाज एवं प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज मिल रहा है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए जिसके तहत रोगियों को बहुत ही सस्ती दवाइयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो ताकि देश के विकास में भागीदार बने व भारत को पुनः विश्व शक्ति बनाने का सपना पूरा कर सकें।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी कीर्ति दीदी ने बताया कि हर इंसान को कुछ न कुछ चिंता डिप्रेशन और मानसिक तनाव रहता है। उन से मुक्त होने के लिए ध्यान योग करने की बहुत जरूरत है। ध्यान योग करने से भी कई बीमारियां से मुक्ति मिल सकती है।

चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. आरबी गुप्ता एवं डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. माधव सिंह चौधरी के मार्गदर्शन में लोगों के लिए जन स्वास्थ्यकारी योजनाओं का गांव- गांव ढाणी-ढाणी तक पहुंचाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम में डॉ.रमेश चंद गौतम, डॉ.आरबी गुप्ता, डॉ.सुरेंद्र सिंह चौहान, डॉ.सुनीता योगी ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर के स्वागत किया।

कार्यक्रम में डॉक्टर कृष्ण मुरारी गौतम, डॉ. टीसी आचार्य, डॉ. चंद्रभान सिंह राजावत, डॉ. गोविंद सिंह, डॉ. श्रीनाथ गौतम, डॉ. दिलीप गौतम, डॉ. भरत मरमट, डॉ. आर के गुलाटी, यज्ञदत्त हाड़ा, डॉ. अशोक पोरवाल, डॉ. पृथ्वीराज धाकड़, डॉ. एसके गोयल, डॉ. विजेंद्र गौड़, डॉ. विपुल खंडेलवाल, डॉ. एसएन सोनी, लक्ष्मीकांत गर्ग, डॉ. आरएन शर्मा, डॉ. निरंजन गौतम, डॉ. दीप सिंह कुशवाह, आरके प्रजापति, भजन भागवानी, डॉ. सीपी टेकवानी एवं गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

रेलवे अब नहीं करेगा अपने स्कूलों को बंद, रेलवे बोर्ड ने आदेश वापस लिया

निजीकरण के खिलाफ देशभर में हड़ताल पर रहे बीमा कंपनियों के कर्मचारी और अधिकारी, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

बच्चे सात बजे स्कूल जा सकते हैं, तो जज 9 बजे कोर्ट क्यों नहीं आ सकते: जस्टिस यू.यू. ललित

डिस्कॉम की अकाउंट ऑफिसर अन्नपूर्णा सेन बर्खास्त, दो करोड़ का किया था गबन

कुलपति अमेरिका सिंह निलंबित, गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जी जांच रिपोर्ट मामले में बड़ा एक्शन

सावन लागौ चले पुरवैया उड़जा काग लिवा ला भईया. . .

भरतपुर में ​मंदिर के पुजारी को मिली सिर काटने की धमकी, कन्हैया जैसा कर देंगे हाल

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

Good News: फाइनेंस डिपार्टमेंट की इस मंजूरी से लाखों रेल कर्मियों को होगा फायदा, ये हुआ फैसला

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट