कुलपति अमेरिका सिंह निलंबित, गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जी जांच रिपोर्ट मामले में बड़ा एक्शन

जयपुर 

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को उदयपुर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति अमेरिका सिंह  (Governor suspends Vice Chancellor America Singh) को निलंबित कर दिया हैअमेरिका सिंह के खिलाफ गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जी जांच रिपोर्ट मामले में यह कार्रवाई की गई है

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा सत्र में भाजपा ने गुरुकुल विश्वविद्यालय सत्यापन जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा का खुलासा किया थानिजी विश्वविद्यालय सत्यापन के लिए बनाई गई राज्य स्तरीय समिति में अमेरिका सिंह अध्यक्ष थे

जनिए क्या है पूरा मामला
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में गुरुकुल विश्वविद्यालय सीकर की स्थापना से जुड़ा विधेयक पारित करने के लिए रखा गया था तब भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ और गुलाबचंद कटारिया ने इस बात का खुलासा किया कि निजी विश्वविद्यालय के सत्यापन से जुड़ी जिस जांच रिपोर्ट के आधार पर यह बिल लाया गया है उसकी जांच रिपोर्ट ही फर्जी है इस विश्वविद्यालय का स्ट्रक्चर ही खड़ा नहीं हुआ है और जो रिपोर्ट उदयपुर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति अमेरिका सिंह ने दी है वह फर्जी है

जब विधानसभा अध्यक्ष ने सीकर कलेक्टर से तथ्यात्मक जानकारी मांगी तो भाजपा नेताओं की उठाई बात सही साबित हो गई। इसके बाद यह विधेयक पारित नहीं हुआ सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में इस विश्वविद्यालय के सत्यापन के लिए बानी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही यह बिल विधानसभा में पारित करने के लिए रखा गया था

अब तक ये किए जा चुके निलंबित
फर्जीवाड़ा सामने के बाद जयपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में संभागीय आयुक्त दिनेश यादव के अलावा तीन अन्य सदस्यों को भी शामिल किया गया। कमेटी  ने अपनी जांच रिपोर्ट में सत्यापन समिति में शामिल तीन लोगों के निलंबन की अनुशंसा की। इसके बाद कमेटी  दयपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीएस राठौड़, राजकीय विधि महाविद्यालय अलवर के सहायक आचार्य डॉ. विजय बेनीवाल और आचार्य को निलंबित कर दिया गया। लेकिन सत्यापन समिति के संयोजक और सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इससे  नाराज नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार और राज्यपाल को पिछले दिनों पत्र लिखा था ऐसे में अब अमेरिका सिंह पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया और धारा 11 ‘क’ के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी अनुशंसा की गई है

सावन लागौ चले पुरवैया उड़जा काग लिवा ला भईया. . .

भरतपुर में ​मंदिर के पुजारी को मिली सिर काटने की धमकी, कन्हैया जैसा कर देंगे हाल

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

Good News: फाइनेंस डिपार्टमेंट की इस मंजूरी से लाखों रेल कर्मियों को होगा फायदा, ये हुआ फैसला

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट

Big News: 18+ वालों को मुफ्त कोरोना बूस्टर डोज, केंद्र सरकार का ऐलान

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने