7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दो अच्छी खबरें आ रही हैं एक अच्छी खबर का तो केंद्र सरकार ने ऐलान कर दिया है और उसका मेमोरेंडम भी जारी कर  दिया है। दूसरी अच्छी खबर के लिए कर्मचारियों को थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन उसका ताजा अपडेट आ चुका है जिसके बारे में भी आज ‘नई हवा’ के इस अंक में बताएंगे।

Good News: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी सरकार, जानिए कितना मिलेगा

केंद्र सरकार के कर्मचारी कर तो रहे थे डीए बढ़ोतरी का इंतजार, लेकिन उससे पहले सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है और उसका सीधा फायदा कर्मचारियों को मिलेगा अच्छी खबर ये है कि सरकार ने कर्मचारियों (Central Govt Employees) को घर बनाने के लिए मिलने वाले बिल्डिंग एडवांस (HBA) यानी बैंक से लिए होम लोन की ब्याज दर में कटौती कर दी है। यानी अब यह ब्याज घटा कर 7.1 फीसदी कर दिया गया हैपहले यह ब्याज 7.9 फीसदी था सरकार ने इसके लिए ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी कर दिया है

इतने प्वाइंट की हुई कटौती
सरकार के ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार 1अप्रेल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक के लिए कर्मचारियों को घर बनाने, घर या फ्लैट खरीदने के लिए बैंक से लिए गए होम लोन को चुकाने के लिए दिए जाने वाले एडवांस के इंट्रेस्ट रेट में 80 बेसिस प्वाइंट यानी 0.8 फीसदी की कटौती कर दी गई है
यानी अब कर्मचारियों का अपना घर का सपना और भी आसान हो जाएगा कर्मचारी अब 31 मार्च 2023 तक इस ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं

इस दर से मिलेगा एडवांस
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार कर्मचारी अब 31 मार्च, 2023 तक 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर पर एडवांस ले सकते हैं जो कि पहले 7.9 फीसदी सालाना थी। कर्मचारी अब 31 मार्च 2023 तक इस ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं

इतना ले सकते हैं
एडवांस
केंद्रीय कर्मचारी दो तरह यानी अपने मूल वेतन के हिसाब से 34 महीने तक का या अधिकतम 25 लाख रुपए  तक एडवांस ले सकते हैं साथ ही, मकान की कीमत या फिर चुकाने की क्षमता में से जो भी कर्मचारियों के लिए कम हो उतनी राशि एडवांस के रूप में ले सकते हैं केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को House Building Advance देती है इसमें कर्मचारी खुद या अपनी ​पत्‍नी के नाम पर लिए प्लॉट पर घर बनाने के लिए एडवांस ले सकता है यह योजना 1 अक्टूबर 2020 से शुरू हुई थी और इसके तहत 31 मार्च 2023 तक केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 7.1 परसेंट ब्याज दर पर हाउस बिल्डिंग एडवांस देती है

DA में होगा बड़ा इजाफा
इस बीच DA Hike को लेकर भी बड़ी सूचना आ रही है लेकिन अभी कर्मचारियों को इसके लिए इंतजार करना होगा पर DA Hike को लेकर ताजा अपडेट आ चुका है बस सरकार इसकी कब घोषणा करती है,  इसका इंतजार हो रहा है खबर ये आ रही है कि केंद्र सरकार जुलाई में ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (DA Hike) में इजाफा कर सकती है

अगर सरकार कर्मचारियों के डीए को 34 फीसदी से बढ़ाकर 39 फीसदी करती है, तो सैलरी में बड़ा इजाफा होगा अभी किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 18,000 रुपए है तो 34 फीसदी के हिसाब से उसका महंगाई भत्ता 6,120 रुपए  बनता है और अब अगर ये 39% होता है तो कर्मचारी को 7,020 रुपए का महंगाई भत्ता मिलेगा

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला सरकार AICPI Index के आधार पर कर करती है AICPI इंडेक्स के आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि इस बार डीए में 4-5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है मई और जून AICPI इंडेक्स के आंकड़े अभी आने बाकी हैंमई में रिटेल महंगाई दर 7.04 फीसदी रही थी, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा तय लक्ष्य 2 से 6 फीसदी से अधिक है  अगर सरकार महंगाई के आंकड़े को देखते हुए चार फीसदी भी कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है, तो 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा

PNB मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर 12 लाख कैश लूट ले गए बदमाश

Good News: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी सरकार, जानिए कितना मिलेगा

The Great Khali: ‘द ग्रेट खली’ टोल प्लाजा कर्मचारियों से भिड़े, जड़ दिया थप्पड़

RSS कार्यालय पर बम फेंका, धमाके में टूटे खिड़कियों के शीशे | पुलिस ऑफीसर RSS कार्यकर्ताओं की जानकारी PFI को कर रहा था लीक

वकील के जरिए घूसखोरों ने रेप पीड़िता के मुआवजे में से भी मांग लिया कमीशन | वकील और बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों सहित चार गिरफ्तार

शिक्षक तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर, पहले होंगे प्रिंसिपल व लेक्चरर के ट्रांसफर, सबसे बाद में लेंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स की सुध

सैकड़ों सरकारी स्कूल ऐसे जहां रविवार को नहीं, शुक्रवार को होता है साप्ताहिक अवकाश, स्कूलों के नाम तक बदल दिए, बवाल मचा तो हुए जांच के आदेश

जिस शख्स को मृत मानकर कर दिया ब्रह्मभोज, 25 साल बाद भरतपुर में मिला, उड़ीसा से आया बेटा पिता को देख बिलख पड़ा

दवा कंपनी का करोड़ों का घोटाला, IT ने मारी 25 ठिकानों पर रेड, 4.2 करोड़ कैश और 4 करोड़ के आभूषण जब्त

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने