Good News: फाइनेंस डिपार्टमेंट की इस मंजूरी से लाखों रेल कर्मियों को होगा फायदा, ये हुआ फैसला

नई दिल्ली 

रेलवे के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने रेलवे के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जो महीनों से अटका पड़ा था बताया जा रहा है कि इस मंजूरी से रेलवे के तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है हालांकि फायदा तो पहली भी मिल रहा था, फाइनेंस डिपार्टमेंट की ही अड़चन से वह मिलना बंद हो गया था

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट

दरअसल रेलवे कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी भत्ता पहले भी मिल रहा था, लेकिन उस पर रोक लगा दी गई थी। रेलवे कर्मचारी इसका काफी दिनों से विरोध कर रहे थे। अब केंद्र के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने इस अड़चन को हटाते हुए नाइट ड्यूटी भत्ता को मंजूरी दे दी है।  यानी अब उनको पहले की भांति उन्हें नाइट ड्यूटी भत्ता मिलने लगेगा।

आपको बता दें कि सातवें पे कमीशन में नाइट ड्यूटी भत्ता की सीलिंग 45,600 पर कर दी गई थी। अर्थात जिन कर्मचारियों का वेतन 43600 तक होगा केवल उसे ही रात्रि भत्ता दिया जाएगा। कर्मचारी संगठन इसका बराबर विरोध करते आ रहे थे। इस पर रेल मंत्रालय ने मांग को अति गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव फाइनेंस डिपार्टमेंट को मंजूरी के लिए भेज दिया। अब उस प्रस्ताव पर फाइनेंस डिपार्टमेंट ने अपनी मुहर लगा दी है। रेलवे यूनियनों ने इसका स्वागत करते हुए इसे अपनी जीत बताया है।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट

Big News: 18+ वालों को मुफ्त कोरोना बूस्टर डोज, केंद्र सरकार का ऐलान

Good News: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी सरकार, जानिए कितना मिलेगा

सैकड़ों सरकारी स्कूल ऐसे जहां रविवार को नहीं, शुक्रवार को होता है साप्ताहिक अवकाश, स्कूलों के नाम तक बदल दिए, बवाल मचा तो हुए जांच के आदेश

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने